IGNOU में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई, इन स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह फैसला डिप्लोमा स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों के लिए लिया गया है। करनाल स्थित क्षेत्रीय केंद्र हरियाणा के 16 जिलों में 32 अध्ययन केंद्रों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। इग्नू 350 से अधिक कार्यक्रम संचालित करता है।

जागरण संवाददाता, करनाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने बताया की इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है।
इन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
यह उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले सके हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं।
इग्नू का क्षेत्रीय केंद्र करनाल (हरियाणा) राज्य के 16 जिलों में फैले 32 अध्ययन केंद्रों के माध्यम से हरियाणा के विद्यार्थियों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं लचीली शिक्षा प्रदान कर रहा है।
350 से अधिक कार्यक्रम संचालित करता है इग्नू
यह अध्ययन केंद्र ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्यरत हैं, इग्नू की ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली के अंतर्गत विद्यार्थी अपने घर के आस-पास रहकर ही पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और परीक्षाएं भी नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर दे सकते हैं। इग्नू लगभग 350 से अधिक कार्यक्रम संचालित करता है, जिनमें डिप्लोमा, यूजी, पीजी एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।