Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने पेश की सेवा की मिसाल: आशीष पसरीचा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 06:22 AM (IST)

    कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कल्पना चावला मेडिकल कालेज का अहम रोल था।

    Hero Image
    कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने पेश की सेवा की मिसाल: आशीष पसरीचा

    करनाल: (विज्ञप्ति) : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कल्पना चावला मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट समर्पण और सेवा कार्यों के लिए बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    सेवा भारती और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सेवा एवं उपचार उपलब्ध कराने वाले डाक्टरों, नर्स, वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की सेवाओं को याद करते हुए उन पर फूलों की वर्षा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा, डा. हिमांशु मदान, डा. गुलशन गर्ग के साथ सेवा भारती और भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन सभी को मास्क व जूस वितरित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकल्प प्रमुख कपिल अत्रेजा ने कहा कि हमें गर्व है अपने उन सभी डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड ब्वाय, पैथोलाजिस्ट, सुरक्षाकर्मियों और सफाईकर्मियों पर, जिन्होंने महामारी के समय में अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे जुनून और सेवाभाव से जिस तरह से लोगों की सेवा की है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक और भविष्य के लिए एक मिसाल है। भारत विकास परिषद कर्ण शाखा के अध्यक्ष डा. आशीष पसरीचा ने कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान ही इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सही उपयोगिता के बारे में हम सभी को अहसास हुआ है। इन सभी योद्धाओं द्वारा कोरोना काल में न सिर्फ कोरोना, बल्कि दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी पहले की तरह जारी रखने में हर संभव सेवाएं प्रदान की है।

    मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद यदि तीसरी लहर भी आती है तो कालेज में पहले से बहुत बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है।

    comedy show banner
    comedy show banner