करनाल के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर 10 छात्राओं के साथ की छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
करनाल के असंध में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर 10 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में छात्राओं ने हेडमास्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद पुलिस ने हेडमास्टर दयानंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
संवाद सहयोगी, असंध (करनाल)। उपमंडल के एक गांव से बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर एक नहीं, बल्कि छह साल की 10 और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
बाल कल्याण समिति की टीम ने छात्राओं की काउंसिलिंग की है, जहां एक के बाद एक गंभीर आरोपों का खुलासा होता रहा। बाल कल्याण समिति की टीम के अनुसार छात्राओं के आरोपों के मुताबिक हेडमास्टर की मानसिकता छात्राओं के प्रति गंदी सोच वाली है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हेडमास्टर जींद के अलेवा निवासी दयानंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है।
सीडब्लूसी के चेयरमैन उमेश चानना ने कहा है कि अपराध में हेडमास्टर की मानसिकता बहुत ही गंदी लग रही है। समाज में गुरु के शब्द को भी कलंकित करने का काम किया है, जब बच्चों को काउंसिलिंग की गई तो उन्होंने एक के बाद एक जानकारी दी। इसी आधार पर पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर अधिकारी रीना ने कहा कि हर माता-पिता को हर रोज अपने बच्चों के साथ बैठकर स्कूल के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि जब इस मामले के बारे में जानकारी मिली तो बच्चों के माता-पिता से बातचीत की। शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।