Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Jobs 2025: एफएसएल मधुबन में भर्ती होंगे 47 सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, ऑनलाइन करें आवेदन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:31 PM (IST)

    करनाल के मधुबन स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में स्टाफ की कमी अब दूर होगी। हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों के 47 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। विभिन्न श्रेणियों में सहायक निदेशकों के दस और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों के 37 पद भरे जाएंगे।

    Hero Image
    एफएसएल मधुबन में भर्ती होंगे 47 सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, करनाल। करनाल के मधुबन स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में स्टाफ का संकट अब खत्म होगा। हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी के सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों के 47 पदों पर भर्ती निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 जुलाई से दस अगस्त की शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एचपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न श्रेणियों के सहायक निदेशकों के दस पद भरे जाएंगे, जबकि वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों के 37 पद हैं।

    कुल पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 27, वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी), अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) और पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी-ए) के लिए पांच-पांच पद तथा पिछड़ा वर्ग बी (बीसी-बी) के लिए एक पद आरक्षित किए गए हैं।

    चार पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में पांच फॉरेंसिक लैब हैं, जहां पर नमूनों की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार की जाती है।

    पांच हजार सैंपलों की जांच लंबित है। लंबित मामलों को निपटाने के लिए सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 211 वैज्ञानिक और वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती शुरू कर रखी है। आयोग के माध्यम से 53 वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक और वैज्ञानिक सहायक के पद पर भर्ती की जा रही हैं।

    कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 135 वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, वैज्ञानिक सहायक और प्रयोगशाला सहायक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के माध्यम से 23 वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों का चयन किया जाएगा। साइबर फॉरेंसिक यूनिट के लिए 155 पद और सृजित किए गए हैं जिनकी सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।