Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss विनर एल्विश यादव के मामले पर बोले हरियाणा सीएम मनोहर लाल, कहा- 'पुलिस कर रही जांच, दोषी होंगे तो मिलेगी सजा'

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 08:14 PM (IST)

    रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में फंसे बिग बॉस विनर (Bigg Boss) एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मामले में हरियाणा सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा कि वो इस मामले को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है अगर एल्विश यादव दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलेगी।

    Hero Image
    Bigg Boss विनर एल्विश यादव के मामले पर बोले हरियाणा सीएम मनोहर लाल।

    डिजिटल डेस्क, करनाल। फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव बीते कुछ दिनों से रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में चर्चाओं में बने हुए हैं। नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में है। वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने अपना बयान देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है अगर एल्विश दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव पर दर्ज FIR पर बोले सीएम मनोहर लाल

    करनाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस उनके (यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव) के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसमें हमारा कोई योगदान नहीं है...जांच होगी। अगर वह दोषी है, उसे सजा मिलेगी। हम न ही प्लस बोल रहे हैं और न ही माइनस, जो जांच होगी अगर दोष होगा तो उन्हें जरूर सजा मिलेगी।

    ये भी पढ़ें: 'मुझे फांसी चढ़ा दो, गोली मार दो लेकिन...', बीजेपी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप

    बिग बॉस विजेता बनने पर दी थी बधाई

    दरअसल, एल्विश यादव ने बिग बॉस शो जीतने के बाद हरियाणा सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा क हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। साथ ही उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    ये भी पढ़ें: Rohtak: आप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भरी हुंकार, कहा- BJP में अपराधियों को मिलता संरक्षण