Bigg Boss विनर एल्विश यादव के मामले पर बोले हरियाणा सीएम मनोहर लाल, कहा- 'पुलिस कर रही जांच, दोषी होंगे तो मिलेगी सजा'
रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में फंसे बिग बॉस विनर (Bigg Boss) एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मामले में हरियाणा सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा कि वो इस मामले को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है अगर एल्विश यादव दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, करनाल। फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव बीते कुछ दिनों से रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में चर्चाओं में बने हुए हैं। नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश में है। वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने अपना बयान देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है अगर एल्विश दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एल्विश यादव पर दर्ज FIR पर बोले सीएम मनोहर लाल
करनाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस उनके (यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव) के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसमें हमारा कोई योगदान नहीं है...जांच होगी। अगर वह दोषी है, उसे सजा मिलेगी। हम न ही प्लस बोल रहे हैं और न ही माइनस, जो जांच होगी अगर दोष होगा तो उन्हें जरूर सजा मिलेगी।
#WATCH | Karnal: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar says, "...The police will take action against him (YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav), we don't have a say in it...The investigation will happen. If he is guilty, he'll be punished." pic.twitter.com/eMVf9LhWqU
— ANI (@ANI) November 5, 2023
ये भी पढ़ें: 'मुझे फांसी चढ़ा दो, गोली मार दो लेकिन...', बीजेपी पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
बिग बॉस विजेता बनने पर दी थी बधाई
दरअसल, एल्विश यादव ने बिग बॉस शो जीतने के बाद हरियाणा सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा क हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। साथ ही उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है...
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की।
उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/1UG4jwIf1q
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 18, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।