Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: करनाल के दो युवकों से मिला हैंड ग्रेनेड, STF ने पकड़ा; खेत में मिट्टी में दबाकर किया विस्फोट

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:19 PM (IST)

    करनाल में एसटीएफ ने दो युवकों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर नए बस स्टैंड के पास से युवकों को पकड़ा गया। बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को खेत में निष्क्रिय किया जिससे शहर में दहशत फैल गई। पूछताछ में पता चला कि युवक सेक्टर 13 के रहने वाले हैं और किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    करनाल के दो युवकों से मिला हैंड ग्रेनेड बम। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, करनाल। एसटीएफ करनाल की टीम ने दो युवकों को हैंड ग्रेनेड के साथ काबू कर लिया है। इन दोनों युवकों के पास एक हैंड ग्रेनेड था। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया और फिर खेत में मिट्टी में दबाकर उस बम में विस्फोट किया गया। इस दौरान शहर में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के डीएसपी अमन ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक नए बस स्टैंड के पास है। जिनके पास कोई हथियार है। जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवकों को काबू कर लिया।

    तलाशी लेने पर युवकों से एक हैंड ग्रेनेड बम मिला। फिलहाल दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि वह यह बम कहां से लाए थे और इस बम का कहां पर प्रयोग करना था।

    सेक्टर 13 के रहने वाले हैं दोनों युवक

    एसटीएफ द्वारा पकड़े गए दोनों युवक करनाल के सेक्टर 13 के रहने वाले है। जिनका नाम दीपेंद्र व अदम्य बताया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि दोनों युवक किसी गैंग से जुड़े हुए है। फिलहाल इस बारे में एसटीएफ की टीम जानकारी जुटा रही है। यह दोनों युवक किस गैंग से जुड़े है और कम से गैंग के लिए काम कर रहे है।

    आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी

    हैंड ग्रेनेड बम मिलने की सूचना पर पूरे शहर में सनसनी फैल गई। बम को देखने के लिए लोग इंद्री रोड पर सलारु गांव के समीप एकत्रित हो गए। उस जगह पर ही बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम ने बम में विस्फोट किया।

    इस दौरान सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से दूर किया। इस दौरान एसटीएफ करनाल की टीम व सीआईए की टीम भी मौजूद रही।