स्कूली बच्चों को भी वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी देगा जीएस फाउंडेशन : डॉ. गुरबच्चन
क्षेत्र के किसानों के लिए उनकी भूमि की उर्वर शक्ति बनाए रखने व आय बढ़ाने के लिए काछवा फार्म के पास जीएस फाउंडेशन का शुभारंभ हुआ। यहां खेती को लेकर रिसर्च होगी तथा किसानों को इसकी शिक्षा भी दी जाएगी।
संवाद सूत्र, काछवा: क्षेत्र के किसानों के लिए उनकी भूमि की उर्वर शक्ति बनाए रखने व आय बढ़ाने के लिए काछवा फार्म के पास जीएस फाउंडेशन का शुभारंभ हुआ। यहां खेती को लेकर रिसर्च होगी तथा किसानों को इसकी शिक्षा भी दी जाएगी। फार्म के उद्घाटन पर फाउंडेशन के चेयरमैन डा. गुरबचन सिंह ने कहा कि जीएस फाउंडेशन एक एनजीओ है जो स्कूली बच्चों को भी वैज्ञानिक तरीके की जानकारी फील्ड में व्यवहारिक रूप से देगा। एनजी द्वारा एक्सपैरिमेंटल फार्म स्थापित करने, रिसर्च एंड एजुकेशनल सेमिनार आयोजित करने, किसानों को उन्नत खेती करने की सलाह देने व अन्य कई तरह के लक्ष्य रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि आज किसानों को फसल चक्र बदलने की सख्त जरूरत है, लेकिन यह काम धीरे-धीरे होगा। इसके अलावा मुर्गी पालन, मछलीपालन, पशुपालन करके भी खेती की आय बढ़ा सकते हैं। जीएस फाउंडेशन द्वारा थोड़े समय ने यह करके भी दिखाया है। किसानों को प्रैक्टिकल रूप से फसले दिखाई गई। इस अवसर पर प्लानिग कमीशन के डा. जागीर सिंह सामरा ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या के हिसाब से ज्यादा है। इससे आगे चलकर मार्केटिग की समस्या आ जाएगी। तापमान में परिवर्तन आने से ओलावृष्टि, आंधी, बर्फबारी, भूकंप आदि की समस्या से किसानों को जूझना पड़ता है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ जाता है। इसलिए पूरी तौर पर खेती निर्भर न रहकर किसान अन्य तरीके अपना कर अपनी आय बरकरार रख सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।