डेयरी खोलने पर अनुदान दे रही सरकार, कर सकते हैं अतिरिक्त आमदनी
जागरण संवाददाता करनाल प्रदेश सरकार पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए क

जागरण संवाददाता, करनाल: प्रदेश सरकार पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार की ओर से योजना के तहत हाइटेक डेयरी खोलने पर पशुपालकों को अनुदान दिया जा रहा है। ऐसे में इच्छुक पशुपालक योजना का लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से दिन-प्रतिदिन खेती में जोत कम होती जा रही है। जिसके कारण आमदनी भी प्रभावित होती है। ऐसे में प्रदेश सरकार पशुपालन को बढ़ावा देकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार की ओर से पशुपालकों को हाइटेक डेयरी खोलने पर अनुदान दिया जा रहा है। डेयरी व्यवसाय को अपनाकर पशुपालक खेती से अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों हर इलाके में डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए पशुपालन को अपनाकर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। पशुपालन विभाग करनाल के उप निदेशक डा. धर्मेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की हाइटेक डेयरी खोलने को लेकर योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार लोगों और आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार उपलब्ध करवा जाता है। अब इस योजना के तहत सामान्य जाति के पशुपालक भी 25 फीसदी सब्सिडी पर लोन लेकर चार से 10 पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं और डेयरी लोन स्कीम का फायदा ले सकते हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।