Karnal News: शराब ठेक पर गोदारा व गोल्डी बराड़ गैंग ने की फायरिंग, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
करनाल में जीटी रोड पर शराब के ठेके पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन्होंने यह दावा किया और ठेकेदारों को धमकी भी दी है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच कर रही है। दो सितंबर की रात नकाबपोश युवकों ने ठेके पर फायरिंग की थी जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है।

जागरण संवाददाता, करनाल। जीटी रोड पर झिंझाड़ी गांव के समीप शराब के ठेके पर गोली चलाने की जिम्मेदारी गैंग्सटर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ नाम से सोशल मीडिया पर ली गई है। फेसबुक पर रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ के नाम से एक आइडी बनी है।
जिस पर एक पोस्ट कर भिवानी कोर्ट में चली गोली और शराब ठेके पर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली है। उस पोस्ट में यह भी लिखा है कि जो भी शराब ठेकेदार हैं, जो उनका फोन नहीं उठा रहे हैं, उनका भी यही अंजाम होगा।
इस पोस्ट के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है और उस पोस्ट की भी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने शराब ठेकों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के पहरे में ठेकेदार शराब बेच रहे हैं। इससे अलग एक आडियो रिकार्डिंग भी जारी की गई है।
उसमें भी गोली चलाने की जिम्मेदारी ली गई है। इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। दो सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक पैदल झिंझाड़ी के नजदीक बने शराब ठेके पर पहुंचे।
वहां पहले ही बाइक को साइड में खड़ा कर दिया था। ठेके के सामने आते ही उन दोनों युवकों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। करीब पांच राउंड फायर किए गए। इसके बाद वह युवक वहां से फरार हो गए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सीआइए व एसटीएफ की टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की और नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो चुकी है। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
शराब के ठेके पर चली गोली के मामले की सीआईए सहित कई टीमें जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डली है उसकी भी जांच की जा रही है। - गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।