Karnal News: घरौंडा फ्लाईओवर पर कैंटर ने ब्रेज़ा को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा चालक
घरौंडा फ्लाईओवर पर एक कैंटर ने बैक गियर में जा रही ब्रेज़ा कार को टक्कर मार दी। ब्रेज़ा का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कार चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने कैंटर चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया जिसे उसने खारिज कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यातायात सामान्य कर दिया गया।
संवाद सहयोगी, घरौंडा। घरौंडा फ्लाईओवर पर वीरवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जब बैक गियर में जा रही ब्रेज़ा कार को पीछे से आ रही कैंटर ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ब्रेज़ा कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि, सौभाग्य से कार चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। ब्रेज़ा कार के चालक वरुण भारद्वाज ने बताया कि वह पानीपत से करनाल की ओर जा रहे थे। घरौंडा पहुंचने पर उन्हें फ्लाईओवर के नीचे से जाना था, लेकिन गलती से वह ऊपर चढ़ गए। कुछ दूरी तय करने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कार को बैक गियर में डालकर पीछे की ओर बढ़ाना शुरू किया।
इसी दौरान पीछे से आ रही कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। वरुण ने आरोप लगाया कि कैंटर चालक नशे में था। कैंटर चालक नसीम ने नशे में होने के आरोप को खारिज किया।
उन्होंने कहा कि वह बुड़हनपुर, मध्य प्रदेश से यमुनानगर के लिए केले लादकर जा रहे थे। फ्लाईओवर पर चढ़ते समय अचानक ब्रेज़ा सामने आ गई। उन्होंने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हादसा हो गया।
नसीम ने बताया कि फ्लाईओवर की शुरुआत में सड़क के किनारे खड़ी टाटा एस गाड़ी के कारण ब्रेज़ा दिखाई नहीं दी। टाटा एस (छोटा हाथी) चालक नरेंद्र ने बताया कि उनकी गाड़ी का टायर फ्लाईओवर की शुरुआत में पंचर हो गया था। टायर बदलते समय ब्रेज़ा और कैंटर की टक्कर के बाद उनकी गाड़ी भी टकराई। सौभाग्य से उनकी गाड़ी पलटी नहीं, वरना वह गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात पुलिस अधिकारी सतवीर सिंह मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू किया। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।