स्वाधीनता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं: नरेंद्र
केंद्रीय आर्य युवक परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्वाधीनता के अर्थ की बहुआयामी व्याख्या की गई। इस दौरान संगीत साधिका आकांक्षा ग्रोवर ने सुंदर भजन प्रस्तुत करके प्रतिभा की छाप छोड़ी।
जागरण संवाददाता, करनाल: केंद्रीय आर्य युवक परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्वाधीनता के अर्थ की बहुआयामी व्याख्या की गई। इस दौरान संगीत साधिका आकांक्षा ग्रोवर ने सुंदर भजन प्रस्तुत करके प्रतिभा की छाप छोड़ी।
ऑनलाइन संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता राज्य औषधि नियंत्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक ने स्वाधीनता के अर्थ पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार शरीर के सभी अंग परस्पर काम करके संचालित होते हैं, उसी तरह हमारी स्वतंत्रता तय होती है। आज जिस तरह कुछ राजनीतिक पार्टियां विदेशियों का समर्थन लेकर देश में अराजकता बढ़ा रही हैं, वह असहनीय है। राष्ट्रीय शक्तियों को एकजुट होना होगा। आजादी की जंग में सर्वाधिक योगदान आर्यसमाजी विचारधारा के क्रांतिकारियों ने दिया, इसलिए दुनिया को श्रेष्ठ बनाने के लिए एकत्र होना जरूरी है। स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं है। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने स्वामी दयानंद सरस्वती के सपनों वाली आजादी की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वधर्म और स्वभाषा बिना आजादी अधूरी है। उन्होंने सभी से अपने रेडियो स्टेशन का दौरा करने का अनुरोध किया। मुख्य अतिथि पवन शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता को लेकर सार्थक चर्चा सबके लिए अनुकरणीय है। ऐसी गतिविधियों से कला और शब्द संयोजन सीखने में मदद मिलती है।
हरीश बजाज ने कहा कि खुद को आर्य बनाना और विचारों की शुद्धि जरूरी है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विजय हमेशा दंड देने वाले की होती है। राष्ट्र विरोधियों के साथ सरकार सख्ती से पेश आए। सरकार देशद्रोही लोगों की सुरक्षा वापस ले ताकि वे स्वतंत्रता का असली अर्थ समझें। मीडिया प्रभारी नरेंद्र सोनी ने बताया कि कार्यक्रम को गूगल मीट सहित परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया गया। समापन शांति पाठ व जय घोष से हुआ। आयोजन में हिसार से ईश आर्य, शांतिप्रकाश आर्य, स्वतंत्र कुकरेजा, दया आर्या रोहतक, सतपाल गुप्ता, विनय मल्होत्रा, वीरेंद्र योगाचार्य, रोशन आर्य, अंजू आहूजा, उषा रानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में आर्या आकांक्षा ग्रोवर ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। संचालन परिषद के हरियाणा प्रधान स्वतंत्र कुकरेजा ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।