गोवंश की रक्षा को लेकर हंगामा, गोरक्षक व सीआइए हुए आमने-सामने
कंटेनर में लादे गए 21 गोवंश की रक्षा को लेकर रविवार को गोरक्षक व सीआइए आमने-सामने आ गए जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। रोहतक के समीप से शुरू हुआ यह विवाद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, करनाल : कंटेनर में लादे गए 21 गोवंश की रक्षा को लेकर रविवार को गोरक्षक व सीआइए आमने-सामने आ गए, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। रोहतक के समीप से शुरू हुआ यह विवाद करनाल तक पहुंचा, जो देर रात तक जारी रहा। गोवंश को फूसगढ़ गोधाम में छोड़ा गया तो पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी थी जबकि यहीं पर पानीपत, करनाल, घरौंडा सहित आसपास के गोरक्षक भी जमे रहे और सीआइए टीम पर कार्रवाई की मांग की।
गोरक्षक दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य ने आरोप लगाए कि गोरक्षकों को सूचना मिली थी कि रोहतक की ओर से गोवंश से भरा एक कंटेनर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर इसराना के समीप गोरक्षकों ने कंटेनर को रुकवा लिया। यहां करनाल सीआइए टीम भी पहुंच गई, जिसने कंटेनर को उनसे छुड़वा लिया। इसके बाद यह टीम कंटेनर को लेकर करनाल पहुंची तो वे भी पीछा करते रहे। उनका आरोप है कि बीच में पुलिस टीम ने तीन गोरक्षकों को अपनी गाड़ी में ले लिया और सांठगांठ के प्रयास के आरोप भी लगाए। विवाद के बीच फूसगढ़ गोधाम पर करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने कंटेनर से गोवंश छुड़वाए। वहीं सीआइए टीम सदस्यों का आरोप है कि गोरक्षक गोवंश को लेकर सांठगांठ करना चाहते थे और टीम ने उन्हें बचाकर सभी गोवंश फूसगढ़ गोधाम में छुड़वा दिए। उन पर बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे थाना 32-33 के एसएचओ सतपाल सिंह ने मामले की जांच शुरू की। देर शाम तक पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई थी जबकि एसएचओ ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। उधर सीआइए इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा का कहना है कि उनकी टीम किसी मामले में रोहतक की ओर गई हुई थी। टीम ने गोवंश को छुड़वाया है और गोरक्षक उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।
वहीं गोरक्षक दल के प्रांत उपाध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह, पानीपत जिला प्रधान अशोक आर्य, विहिप प्रांत मंत्री ऋषिपाल शास्त्री, नवीन कुमार आदि ने कहा कि सीआइए टीम द्वारा खुद को बचाने के लिए गोरक्षकों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।