Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारपेट फैक्ट्री में लगी आग, माल के साथ मशीनें भी जलीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 05:41 AM (IST)

    संवाद सहयोगी घरौंडा(करनाल) नेशनल हाईवे पर कोहंड के पास कारपेट फैक्ट्री में अचानक

    Hero Image
    कारपेट फैक्ट्री में लगी आग, माल के साथ मशीनें भी जलीं

    संवाद सहयोगी, घरौंडा(करनाल) : नेशनल हाईवे पर कोहंड के पास कारपेट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे एक्सपोर्ट के लिए गोदाम में रखे तैयार माल सहित मशीनें भी जलकर राख हो गईं।

    आग लगने की घटना वीरवार रात करीब डेढ़ बजे हुई। उस समय फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़क उठी और कुछ ही देर में गोदाम सहित अन्य क्षेत्र को भी अपनी लपटों में ले लिया। सूचना मिलते ही करनाल व घरौंडा से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि आग इतनी भड़क गई थी कि गोदाम का शेड व दीवारें ढह गईं। जिन लोहे के एंगल के सहारे गोदाम का शेड टिका हुआ था, वह भी जलकर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी धर्मपाल व सुभाष ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग लगते ही काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकाला गया और सिक्योरिटी को सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

    आस-पास की यूनिटों में भी हो सकता था नुकसान

    फैक्ट्री के एकाउंट प्रबंधक डीके शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में तैयार माल रखा हुआ था, जिसे एक्सपोर्ट के लिए भेजना था। लेकिन उससे पहले ही आगजनी में सब राख हो गया। कुछ मशीनें भी जल गई। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो गोदाम के आसपास की यूनिटों तक भी आग पहुंच जाती और इससे कहीं बड़ा नुकसान हो सकता था। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।