Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में मारपीट, 5 बार खींची चेन; हमला कर किया लहूलुहान

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 11:14 PM (IST)

    करनाल स्टेशन पर बीकानेर एक्सप्रेस में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। हरिद्वार से बीकानेर जा रही ट्रेन में मारपीट होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। करनाल स्टेशन पर गाड़ी रुकने के बाद फिर से झगड़ा शुरू हो गया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। समझौता होने पर पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया।

    Hero Image
    बीकानेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी में मारपीट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। उत्तर रेलवे मंडल के अंबाला दिल्ली रेलमार्ग पर वीरवार रात करीब नौ बजे हरिद्वार से बीकानेर तक जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट तक बात पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया और कड़े से लहूलुहान कर दिया। करनाल स्टेशन पर जब गाड़ी रुकी तो फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गए।

    पुलिस ने दो युवकों को काबू किया। इस दौरान जब गाड़ी चली तो एक एक करके पांच बार गाड़ी की चेन खींची गई। आरपीएफ अधिकारी धर्मबीर ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, इसलिए उनको छोड़ दिया गया है।