महानिदेशक ने निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी का किया निरीक्षण
संवाद सहयोगी घरौंडा नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरूबीर पाल सिह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, घरौंडा : नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरूबीर पाल सिंह ने गांव अराईपुरा में निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दौरे के तहत उन्होंने पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा की एनसीसी अकादमियों का दौरा करके उनकी जानकारी हासिल की है। गांव में बन रही अकादमी जल्द तैयार होगी। इसके बाद बच्चे यहां पर बेहतर प्रशिक्षण ले सकेंगे।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरूबीर पाल सिंह बुधवार को गांव अराईपुरा में निर्माणाधीन अकादमी का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उनके पहुंचने पर एडीजी मेजर जरनल राजीव छिब्बर, ग्रुप कंमाडर एएस बरार, सीओ कर्नल नरेश कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईन श्वेत पान्नू सहित अन्य अधिकरियों ने स्वागत किया।
महानिदेशक ने निर्माणधीन अकादमी के बारे में अधिकारियो से जानकारी हासिल अकादमी में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से काफी कार्य रूके हुए थे, लेकिन अब कोरोना की हिदायतें भी कम हो रही है। हरियाणा सरकार अकादमी का निर्माण कार्य करा रही है और जल्द यह कार्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी के युवा प्रशिक्षण लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं लोक निर्माण विभाग के एक्सईन श्वेत पान्नू ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व एनसीसी के उच्च अधिकारियों की अकेडमी के निर्माण कार्यों के लिए एक बैठक हुई थी। इसमें अकादमी के निर्माण कार्यों के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीसी अकादमी का कार्य दो चरण में होना था लेकिन अभी कार्य रूका हुआ है। बता दें कि एनसीसी अकादमी का कार्य काफी दिन से रूका हुआ है, जिसे लेकर विधायक हरविद्र कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भ्रमण भी कराया था। इसके बाद एनसीसी अकादमी के अधिकारियों ने निरीक्षण करके उसके निर्माण कार्यों की जानकारी हासिल की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।