Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में मां हेतुवाली दुर्गा भवानी मंदिर में लगता श्रद्धालुओं का तांता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:10 PM (IST)

    कर्ण नगरी में करीब 400 साल पुराना मां हेतुवाली दुर्गा भवानी मंदिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवरात्र में मां हेतुवाली दुर्गा भवानी मंदिर में लगता श्रद्धालुओं का तांता

    जागरण संवाददाता, करनाल: कर्ण नगरी में करीब 400 साल पुराना मां हेतुवाली दुर्गा भवानी मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक बना है। नवरात्र में यहां की शोभा देखते ही बनती है। इस मंदिर में नवगृह, नव दुर्गा स्वरूप और भगवान विष्णु अवतार के कई स्वरूप विराजमान हैं। कुछ वर्ष पूर्व हुए मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर का स्वरूप और भव्य हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के दो किसान चौक के समीप अवस्थित इस मंदिर का विशाल प्रवेश द्वार और यहां का सुंदर ²श्य करनाल ही नहीं, बल्कि दूरदराज तक से आने वाले श्रद्धालुओं के मन पर अपनी अमिट छाप अंकित कर देता है। मंदिर में प्रवेश करने के बाद अलग ही अनुभूति होती है। मंदिर की देखरेख हेतुवाला ट्रस्ट के पदाधिकारी करते हैं। इस टीम के सदस्य बताते हैं कि मंदिर में भगवान शिव, हनुमान, श्रीरामदरबार व सूर्य भगवान की मूर्तियों समेत करीब 60 देवी देवता के सुंदर स्वरूप विराजमान हैं। ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार इस मंदिर के प्रति प्राचीन समय से लोगों में अटूट आस्था है। यहां आकर मन्नत मांगने वाले लोगों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। 40 दिन तक निरंतर मां भगवती के समक्ष निरंतर जोत जगाने पर वांछित फल प्राप्त होता है। इस मंदिर का महत्व नवरात्र, दीपावली व अन्य पर्व त्योहारों के समय और अधिक बढ़ जाता है।

    -------------------------

    मंदिर परिसर में बना तालाब

    मंदिर परिसर में ही मां गंगा का तालाब भी बना है। दशहरा पर्व पर यहां मां गंगा की पूजा करके श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था पूरे हरियाणा में अन्य किसी मंदिर में नहीं है। मंदिर में पांच ब्राह्मण श्रद्धालुओं को विधानपूर्वक पूजा कराने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मंदिर का सुंदर और अति भव्य गुंबद करीब 171 फुट ऊंचा है। यह गगनचुंबी गुंबर तमाम लोगों के लिए अर्से से आकर्षण बना है।

    -------------------------

    दूरदराज से आते श्रद्धालु

    इस मंदिर से करनाल के पुराने बस स्टैंड की भी अधिक दूरी नहीं है। इसलिए यहां जिले के अलावा अन्य स्थानों से भी श्रद्धालुओं का आवागमन वर्ष भर चलता रहता है। नवरात्र और अन्य पावन अवसरों पर यहां की छटा देखते ही बनती है। मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से भी इस दौरान मंदिर के आंतरिक और बाहरी क्षेत्र में सुंदर सजावट कराई जाती है।