Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीटी रोड से पावर हाउस में जाने के लिए रास्ता देने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 06:33 AM (IST)

    तरावड़ी-नीलोखेड़ी के बीच काली माता मंदिर के पास बने 132 केवी के पावर हाउस में जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से कोई रास्ता नही है। इस कारण पावर हाउस में ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीटी रोड से पावर हाउस में जाने के लिए रास्ता देने की मांग

    संवाद सहयोगी, तरावड़ी :

    तरावड़ी-नीलोखेड़ी के बीच काली माता मंदिर के पास बने 132 केवी के पावर हाउस में जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से कोई रास्ता नही है। इस कारण पावर हाउस में अपने कामकाज निपटाने के लिए आने वाले लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम यह है कि जब बड़ी-बड़ी गाड़ियों में पावर हाउस का सामान आता है तो राष्ट्रीय राजमार्ग से पावर हाउस में जाने के लिए सर्विस लेन पर उतरते समय वाहन भी पलट जाते है। बता दें कि 132 केवी के इस पावर हाउस से नीलोखेड़ी समेत आसपास के करीब 23 से ज्यादा गांव जुड़े हैं, जीटी रोड से यदि वाहन चालक पावर हाउस में जाने के लिए सर्विस लेन पर आते है तो वाहन पलटने का खतरा भी होता है। ऐसे कई हादसे यहां हो भी चुके है, लेकिन आज तक भी संबंधित विभाग सोया हुआ है। पावर हाउस के लिए रास्ता दिलवाने की मांग को लेकर कई बार समस्या प्रशासन के समक्ष उठाई गई, लेकिन कोई सुनने वाला नही है।

    जेई मनोज वर्मा ने बताया कि इस पावर हाउस में जीटी रोड की तरफ से पावर हाउस में आने के लिए कोई रास्ता नही है। राष्ट्रीय राजमार्ग की ऊंचाई ज्यादा है और सर्विस लेन काफी गहराई में है। ऐसे में जब पावर हाउस के सामान से लोड सामान जीटी रोड की सड़क से पावर हाउस में इंटर होता है तो पलट जाता है। इसके अलावा पावर हाउस में आने के लिए कई बार वाहन चालकों को लंबा रास्ता भी तय करना पड़ता है।