Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का किया दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 08:35 AM (IST)

    इंग्लैंड के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को इंडो इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने भारत-इजरायल के संबंधों एवं परियोजना ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का किया दौरा

    जागरण संवाददाता, करनाल :

    इंग्लैंड के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को इंडो इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने भारत-इजरायल के संबंधों एवं परियोजना संबंधित सहमति इत्यादि पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कृषि उप-निदेशक दीपक कुमार धत्तरवाल ने प्रतिनिधिमंडल को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर उप-निदेशक उद्यान एवं सूक्ष्म सिचाई हरियाणा डॉ. पवन कुमार भी प्रतिनिधिमंडल के साथ रहे। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र की हाइटेक सिडलिग यूनिट की प्रशंसा की। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने इजरायल की कंपनी हजिरा द्वारा उपलब्ध टमाटर व रंगीन शिमला मिर्च की भिन्न-भिन्न किस्मों का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल के तीन सदस्य पहले भी इस केंद्र का दौर कर चुके हैं। उन्होंने पाया कि इस केंद्र का पिछले 1-2 साल में प्रदर्शन व प्रबंधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र के परिसर में इजरायल के राजदूत व कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग मंत्री द्वारा 26 जनवरी में उद्घाटित किए गए पैक हाउस का अवलोकन किया। इसे विश्व स्तर की तकनीक से लैस बेहतरीन पैक हाऊस बताया गया। उन्होंने पैक हाऊस में चल रही ग्रेडिग जोकि रंग व आकार के आधार पर होने वाली ग्रेडिग व प्रयुक्त तकनीक को देखकर कहा। प्रतिनिधिमंडल दोनों अधिकारियों के साथ राई औद्योगिक केंद्र सोनीपत में स्थित सूरी एग्रो फ्रैश प्राइवेट लिमिटेड पैक हाउस व कोल्ड स्टोर यूनिट देखने पहुंचा तथा निजी क्षेत्र में उपयोग में लाई जा रही आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने भी इस मीटिग में विशेष तौर पर भाग लिया। प्रतिनिधि मंडल उद्यान विभाग एवं निफ्टम ने हरियाणा प्रदेश में पोस्ट हार्वेस्ट के क्षेत्र में एक साथ मिलकर बढ़ने तथा निकट भविष्य में सभी हितधारकों के साथ पुन: बैठकर एमओयू हस्ताक्षर करने उपरांत इस क्षेत्र में आगे बढ़ने पर सहमति जताई।