दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव ने बढ़ाया मान
जागरण संवाददाता करनाल सेक्टर-7 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव गोयल ने सीबीएसई क
जागरण संवाददाता, करनाल : सेक्टर-7 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव गोयल ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन में एक अंक बढ़ते ही कुल अंक 494 पाकर 98.8 फीसद के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। ध्रुव की सफलता का समाचार पाकर सारा विद्यालय खुशी से झूम उठा। विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार नीना राय सिंह ने ध्रुव ने कहा कि वह बचपन से ही कर्मठ और परिश्रमी रहा है, जिसका पारितोषिक उसे इस रूप में प्राप्त हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने शिक्षा के क्षेत्र में नवीन सफलताएं रचने का आशीर्वाद दिया। ध्रुव गोयल ने अपने कड़े परिश्रम, माता-पिता तथा अध्यापकों के मार्गदर्शन से परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए करनाल शहर में प्रथम स्थान हासिल किया है। नीना राय सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को बचपन से ही अपने मन में एक सपना पालना चाहिए और उस सपने को साकार करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए। माता-पिता को भी अपने बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मदद और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। किसी भी सपने को पूरा करने के लिए विद्यालय एक सर्वोत्तम स्थान है, जहां वह उसे पूरा करने की नींव डाल सकते हैं। ध्रुव ने बताया कि स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।