Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: CM मनोहर लाल ने करनाल रेलवे स्टेशन पर दिखाई दरियादिली, जरूरतमंद लोगों को पहुंचाया रैन बसेरा; दिए 2.5 लाख रुपये

    शनिवार रात अचानक करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचे सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की दरियादिली देखने को मिली। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जरुरतमंदों को अपनी सिक्योरिटी की गाड़ी से रैन बसेरा पहुंचाया। इसके साथ ही रैन बसेरा में शिफ्ट किए गए लोगों के खाने के लिए अपने कोष से ढाई लाख रुपये दिए। साथ ही जरूरतमंद लोगों के खाने पीने और रहने की व्यवस्था की।

    By Jagran News Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 13 Jan 2024 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    CM मनोहर लाल ने करनाल रेलवे स्टेशन पर दिखाई दरियादिली।

    जागरण संवाददाता, करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार रात अचानक करनाल रेलवे स्टेशन के बाहर का दौरा किया। यहां ठंड में बैठे बेसहारा लोगों को देखकर उन्होंने तत्काल इन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया और इसके लिए अपनी खुद की सिक्योरिटी में लगी गाड़ी के माध्यम से उन्हें रैन बसेरा तक पहुंचाया। इस दौरान मुख्यमंत्री वहीं मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोग खुले में रात बिताते हैं। ऐसे में स्वयं यहां आकर इसका जायजा लिया। यहां काफी संख्या में लोग बाहर बैठे थे। ऐसे में इन्हें तत्काल रैन बसेरा पहुंचाया गया। वहीं, जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि इन लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था रैन बसेरा में की जाए।

    मानवता के नाते मदद करना फर्ज: CM

    उन्होंने कहा कि आज लोहड़ी का त्योहार है ऐसे में इन्हें मूंगफली व अन्य खाद्य सामग्री देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों की खाने की व्यवस्था करने के लिए ढाई लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। दिन में ये लोग अपने-अपने काम पर जाएंगे और रात्रि के समय रैन बसेरा में रहेंगे।

    ये भी पढ़ें: Haryana: 'विज के गृह जनपद में ही स्वास्थ्य सेवा बदहाल', आप प्रदेशाध्यक्ष ने हरियाणा की स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाए सवाल

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता के नाते जरुरतमंद लोगों की मदद करना हमारा फर्ज बनता है, इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना चाहिए।

    ये अधिकारी रहे मौजूद

    इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन लोगों को राम नगर के रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया। इस कार्य में मुख्यमंत्री सिक्योरिटी की गाड़ी लगी रही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा, एडीसी वैशाली शर्मा आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh: 31 जनवरी तक खुलेगा स्वामित्व शिकायत का पोर्टल, संपत्ति से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान