Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आज,CM बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

    Karnal News प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं भारत विकास परिषद की कृष्ण शाखा द्वारा 25 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में होगा। अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डा. एनके गर्ग करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 25 Jan 2024 09:28 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana: मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आज,CM बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणतंत्र दिवस(Republic Day 2024) की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज(Kalpana Chawla Government Medical College) एवं भारत विकास परिषद की कृष्ण शाखा द्वारा 25 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर लाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

    कार्यक्रम कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के सभागार में होगा। अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डा. एनके गर्ग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप भारद्वाज कश्यप प्रधान ऑल इंडिया कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी, विशेष आमंत्रित धीरज भाटिया अध्यक्ष भारत विकास परिषद रहेंगे।

    ये गणमान्य भी होंगे शामिल

    सहयोगी संस्थाओं में नेशनल मेडिकल कोर्स आर्गेनाइजेशन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर जोगिंद्र मदान संरक्षक, सुरेश हिंदुजा अध्यक्ष, अनिल मदन सचिव, अनीश अरोड़ा कोषाध्यक्ष, संजय मदन प्रकल्प, सोनिया मेहता महिला संयोजक आदि भी सहयोगी हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: भीषण सर्दी का दस साल बाद टूटा रिकॉर्ड, अंबाला जिला; शिमला-श्रीनगर से भी रहा सबसे ठंडा

    यह भी पढ़ें: Farmers Tractor March: दिल्ली रवाना को लेकर भारतीय किसान यूनियन दे रही न्योता, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयार