Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आरोपितों ने थमा दिया नकली वीजा; पति-पत्नी समेत छह पर केस दर्ज

    By Kapil KumarEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 10:49 AM (IST)

    Karnal Visa Fraud Case इमीग्रेशन एजेंट पति-पत्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ कनाडा भेजने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी की। आरोपितों ने युवक को फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया। पुलिस से शिकायत के बाद आरोपितों ने रुपये देने का भरोसा दिलाकर शिकायत वापस करा ली। इसके बाद आरोपित रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

    Hero Image
    कनाडा भेजने के नाम पर 17 लाख की हुई ठगी, छह गिरफ्तार। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। इमीग्रेशन एजेंट पति-पत्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 17 लाख रुपये ठग लिये। आरोपितों ने युवक को फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया। रुपये लेने और समय बीतने के बाद युवक ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टाल-मटोल करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये मांगने पर जान से मारने की मिली धमकी 

    पुलिस(Karnal Police) से शिकायत के बाद आरोपितों ने रुपये देने का भरोसा दिलाकर शिकायत वापस करा ली। इसके बाद आरोपित रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। अब पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी शशांक कुमार सावन से की। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ सिटी थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

     टूर एंड ट्रैवल्स का विज्ञापन देख पहुंचा था ऑफिस

    असंध क्षेत्र के गांव रुखसाना निवासी गुरदास सिंह ने बताया कि वह किसान है। वह विदेश जाने का इच्छुक था। उन्हाेंने करीब दो साल पहले इंटरनेट मीडिया पर पुरानी तहसील के सामने स्थित वल्र्ड वाइड टूर ट्रेवलस का विज्ञापन देखा। जिसके बाद वह अपनी बुआ के लड़के अवतार सिंह के साथ आरोपितों के ऑफिस पहुंचा।

    20 लाख रुपये में बात हुई पक्की

    जहां संजीव शर्मा, उसकी पत्नी नेहा शर्मा और अन्य मिले। आरोपितों ने वर्क परमिट पर कनाडा भेजने की बात कही और 25 लाख रुपये का खर्च बताया। वह इस पर राजी नहीं हुआ तो 20 लाख रुपये में बात पक्की हो गई। आरोपितों ने जनवरी 2021 को उसके शैक्षिक व अन्य दस्तावेज और दो लाख रुपये एडवांस ले लिये।

    यह भी पढ़ें: Bhiwani: बिचला बाजार में चोरी की घटना पर व्यापारी दो फोड़, एक ने बंद करवाया बाजार तो दूसरे ने खुलवाया; इसके पीछे ये है बड़ी वजह

    आरोपितों ने जल्द काम होने और बाकी रुपयों का इंतजाम करने की बात कही। इसके बाद आरोपिताें ने थोड़े-थोड़े करके उससे कुल 20 लाख रुपये लिये। छह महीने बाद आरोपितों ने उसे एक पासपोर्ट दिया। जिसपर साइड में कनाडा लिखा हुआ था। आरोपितों ने दिल्ली और चंडीगढ़ में उसका मेडिकल कराया।

    मार्च 2023 में आरोपितों ने उसे फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली भेज दिया। वह तीन दिन तक दिल्ली रहा, लेकिन उसे फ्लाइट कंफर्म नहीं कराई गई। इसके बाद उसने करनाल आकर आरोपितों से बात की। आरोपितों ने कहा कि वीजा का काम नहीं हो सकता, हम आपके पैसे वापिस लौटा देंगे।

    चेक हो गए बाउंस

    पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने उसे अलग-अलग तिथि के चेक दिए। उसने बैंक में लगाए तो सभी बाउंस हो गए। उसने रुपये मांगे तो आरोपितों ने उसे तीन लाख रुपये दे दिये। बाकी रुपयों के लिए आरोपित टालते रहे। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपितों ने जल्द रुपये देने का भरोसा दिलाकर शिकायत वापस करा ली।

    उधार और जमीन की लिमिट बनवाकर दी थी रकम

    पीड़ित ने बताया कि वह एक साधारण किसान है। उसने रिश्तेदारों से उधार और जमीन की लिमिट बनवाकर आरोपितों को 20 लाख रुपये दिये थे। इससे अलग भी उसका खर्च हुआ है। अब वह दोनों ओर से फंस चुका है।

    पति-पत्नी समेत छह पर केस

    अंत में पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर सिटी थाना पुलिस ने सिटी थाना पुलिस ने इंमीग्रेशन एजेंट पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों पर कुरुक्षेत्र में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है।

    यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: नीलम से मिलने के लिए अब भाई गया अदालत, याचिका पर 18 दिसंबर को होगी सुनवाई