Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अब राशन डिपो मालिकों की नहीं चलेगी मनमानी, सीसीटीवी लगाने की तैयारी

    करनाल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को निष्पक्ष राशन वितरण सुनिश्चित करना और गड़बड़ी की शिकायतों को कम करना है। विभाग के मंत्री राजेश नागर के निर्देशों पर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सीसीटीवी रिकॉर्ड जिला कार्यालय में रहेगा और प्रदेश भर में इसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

    By Narender kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:38 PM (IST)
    Hero Image
    राशन डिपो पर सीसीटीवी लगाने की योजना।

    जागरण संवाददाता, करनाल। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई जा रही है। विभाग के मंत्री राजेश नागर के दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका मुख्य मकसद उपभोक्ताओं को निष्पक्षता से राशन मिलना और राशन वितरण प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों पर लगाम लगाना है। अक्सर उपभोक्ता शिकायत करते हैं कि डिपो होल्डर ने नियमानुसार राशन नहीं दिया और गड़बड़ की है।

    सीसीटीवी की निगरानी में राशन वितरण होने से इन शिकायतों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरा का पूरा रिकार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला स्तर के दफ्तर में होगा।

    डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार प्रदेश भर में इस योजना को अमलीजामा पहनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।