गोली दूसरे गैंग के गुर्गे ने चलाई, रंगदारी किसी और के नाम पर मांगी; पुलिस को गुमराह करने की फिराक में थे गैंगस्टर्स
करनाल के न्यू चार चमन में मोबाइल की दुकान पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया। हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों ने फायरिंग की जबकि भानू राणा के नाम पर रंगदारी मांगी गई। पुलिस को गुमराह करने की साजिश थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ। पुलिस बदमाशों को रिमांड पर लेगी।
जागरण संवाददाता, करनाल। न्यू चार चमन में नागपाल मोबाइल विक्रेता की दुकान पर हवाई फायरिंग करने से पहले गैंगस्टर्स ने बड़ी साजिश रची थी। पूरी प्लानिंग के तहत दुकान के बाहर फायरिंग हिमांशु भाऊ गैंग के गूर्गों ने की, जबकि बदमाशों ने एक करोड़ मांगने की पर्ची भानू राणा के नाम पर रंगदारी देने की फेंकी थी।
गैंगस्टर्स इस वारदात को लेकर पुलिस गुमराह करने की फिराक में थे। उन्होंने पुलिस को भानू राणा के गूर्गों के पीछे लगाना चाहा और खुद हिसार फरार हो गए। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई और बदमाशों की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
अब पूरे मामले का खुलासा करने को लेकर करनाल पुलिस फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
हालांकि, पुलिस को यह भी अंदेशा है कि भानू राणा ने हिमांशु गैंग के शूटरों को हायर कर इस वारदात को अंजाम दिलाया हो। इस बात का खुलासा हिसार एसटीएफ द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में होगा कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है।
फिलहाल दोनों बदमाश हिसार के सरकारी अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें हिसार एफटीएफ की मुठभेड़ में पांव में गोली लगी थी। करनाल जिला पुलिस दोनों घायल बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी कर रही है। फिलहाल करनाल जिला पुलिस हिसार के बालसमंद गांव निवास शूटर आर्यन और राहुल को प्रोडक्शन वारंट पर लगेगी। उससे पूछताछ के आधार पर ही बाकी अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अभी इस मामले में पत्ते नहीं खोल रही है और कुछ भी बोलने से बच रही है। डीएसपी राजीव कुमार का कहना है कि बदमाशों के ठीक होने के बाद उनको प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। पूछताछ के बाद ही आगामी कार्यवाही होगी और पता लग सकेगा कि गोली किसने और क्यों चलवाई।
2 जून को फायरिंग कर फैलाई थी दहशत
दो जून की रात करीब आठ बजे न्यू चार चमन स्थित शहर के नामी मोबाइल विक्रता संदीप नागपाल की दुकान के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दो हवाई फायर किए थे। तीसरा फायर वह दुकान के शीशे पर करना चाहते थे लेकिन फायर नहीं हो पाया।
इसी दौरान एक बदमाश दुकान के अंदर गया और जान से मारने की धमकी व एक करोड़ रुपये की रंगादारी मांगने की पर्ची फैंक दी। जिसमें बदमाश भानू राणा का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।
इसके बाद सात जून को एसटीएफ हिसार की टीम ने हिसार के रावलवास कलां गांव के समीप मुठभेड़ में हिसार के बालसमंदर गांव निवासी आर्यन, राहुल, रावलवास कलां निवासी वेदप्रकाश अंकित व सरमाना निवासी अमित को काबू कर लिया। मुठभेड़ में राहुल व आर्यन के पांव में गोली लग गई थी। जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे बदमाश
वारदात के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश गोली चलाते हुए नजर आ रहे है। इससे अलग भी कई सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों दिखाई दे रहे थे।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें देखकर बदमाशों को रूट मैपे तैयार कर लिया था कि बदमाश कहां से आए और कि रास्ते से भागे है। करनाल की सीआईए व करनाल एसटीएफ की टीमें भी बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।