Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असंध में लोगों की सेवा करने उतरा हूं : बृज शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:15 AM (IST)

    विधानसभा से जेजेपी उम्मीदवार बृज शर्मा का हलके के गांव इछनपुर गांव में सैंकड़ो मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया। बृज शर्मा हलके के जिस भी गांव में प्रचार करने के लिए जा रहे कार्यकर्ता उनका जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं।

    असंध में लोगों की सेवा करने उतरा हूं : बृज शर्मा

    संवाद सहयोगी, असंध : विधानसभा से जेजेपी उम्मीदवार बृज शर्मा का हलके के गांव इछनपुर गांव में सैंकड़ो मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया। बृज शर्मा हलके के जिस भी गांव में प्रचार करने के लिए जा रहे कार्यकर्ता उनका जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं। इछनपुर गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि वह असंध हलके में राजनीति नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। उनका उद्देश्य हलके में चहुंमुखी विकास करवाना बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाना है जिससे हलके की तरक्की हो और प्रदेश में असंध का नाम चमके। बृज शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत इस बार बेकार नहीं जाएगी और असंध से जीत तय करेंगे। जनता साफ छवि व ईमानदार व्यक्ति को अपना नेता चुनने वाली है। महिलाओं ने बृज शर्मा जिन्दाबाद के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें