Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा BJP अध्यक्ष बडौली के काफिले के साथ करनाल में हादसा, आपस में टकराई चार कार

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:26 PM (IST)

    Haryana News हरियाणा के करनाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badoli) के काफिले की तीन-चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में एक वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। चालक द्वारा स्पीड पर कंट्रोल न होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

    Hero Image
    हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिला दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- एजेंसी)

    जागरण संवाददाता, करनाल। Hayana Accident News: हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा करनला हाईवे पर कर्ण लेक के मोड़ के पास हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घटना का मुआयना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में एक के बाद एक करके चार वाहन आपास में टकरा गए। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है।

    किसी वाहन का एक्सीडेंट नहीं हुआ: मोहन लाल बडौली

    दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि उनके काफिले में शामिल किसी वाहन का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली चंडीगढ़ से करनाल स्थित भाजपा के कर्ण कमल कार्यालय में आ रहे थे।

    रास्ते में उनका काफिला हाईवे पर कर्ण लेक की ओर मुड़ने लगा। उनके काफिले में शामिल एक एस्कार्ट कार ने मुड़ने के लिए ब्रेक लगाए तो पीछे आ रही इनोवा कार की उससे भिड़ंत हो गई।

    इस कार के पीछे ग्रैंड विटारा कार थी। उसकी भिडंत हो गई। इनके पीछे सेना का ट्रक था। ट्रक चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाए। लेकिन उसकी भिड़ंत भी कार से हो गई।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में BJP मेयर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, ऊषा प्रियदर्शी का कटा पत्ता; जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

    बुजुर्ग दंपत्ति को आई चोट

    हादसे में ग्रैंड विटारा कार में सवार बुजुर्ग दंपत्ति को चोट आई। बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि वह चंडीगढ़ से फरीदाबाद जा रहे थे। तभी एक वीवीआइ का काफिला उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। कर्ण लेक के लिए यह काफिला मुड़ने लगा तो उसमें शामिल एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे।

    इससे उसके पीछे आ रही इनोवा कार की उससे टक्कर हो गई। वह अपनी कार को चला रहे थे। अपनी कार के ब्रेक मारे तो पीछे से आ रहे सेना के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सदर पुलिस थाने के एसएचओ विष्णु मित्र ने बताया कि हाईवे पर हादसा होने की जानकारी मिल गई थी। इसे लेकर सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: सभी सरकारी और निजी स्कूलों की बदली टाइमिंग, सोमवार से सुबह 8 बजे खुलेंगे स्कूल; ढाई बजे छुट्टी