Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा, हनीप्रीत का इंटरव्यू व गिरफ्तारी सुनियोजित ड्रामा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 09:05 PM (IST)

    हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हनी की गिरफ्तारी व उसके इंटरव्यू को सुनियोजित ड्रामा करार दिया। कहा कि भागने का रास्ता बंद होता देख हनीप्रीत ने सरेंडर किया है।

    पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा, हनीप्रीत का इंटरव्यू व गिरफ्तारी सुनियोजित ड्रामा

    करनाल [राजकुमार प्रिंस]। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने एक निजी चैनल को दिए हनीप्रीत के इंटरव्यू व उसकी गिरफ्तारी को सुनियोजित ड्रामा करार दिया है। गुप्ता ने कहा कि छह करोड़ जनता में विश्वास कायम रखने के लिए यह चाल चली गई है। डेरे का नेटवर्क इतना बड़ा है कि राम रहीम अब भी अपनी गतिविधियों को संचालित करवा रहा है। टीवी पर इंटरव्यू भी योजनाबद्ध तरीके से दिलवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के जीरकपुर से हनीप्रीत की गिरफ्तारी की सूचना के बाद विश्वास गुप्ता ने कहा कि उसकी जान को अब अधिक खतरा है। वह पुलिस की ओर से मिली सुरक्षा को लेकर संतुष्ट नहीं है। उसे दो सुरक्षाकर्मी मिले हुए हैं, लेकिन इन हालात को देखते हुए यह सुरक्षाकर्मी कम है। इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने करनाल के सेक्टर चार की पुलिस चौकी में शिकायत दी है। उसने एसपी जेएस रंधावा को भी मेल के माध्यम व डाक के जरिए पत्र भेजकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

    विश्वास गुप्ता ने कहा कि आज की तारीख में राम रहीम का सबसे बड़ा दुश्मन वह और उसका परिवार है।  हनीप्रीत द्वारा विश्वास गुप्ता को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं करने पर उन्होंने कहा कि चोर कभी सच्चाई का सामना नहीं कर सकता। कोई भी हत्यारा यह नहीं कहता कि उसने कत्ल किया है। राम रहीम भी जेल में जाने के बाद भी कह रहा है कि उसने कोई गुनाह नहीं किया।

    यह भी पढ़ेंः हनीप्रीत अखिर चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में पकड़ी गई, पुलिस कर रही पूछताछ