नगर निगम में बाबू का काम कर रहे सफाईकर्मी
जागरण संवाददाता, करनाल नगर निगम में स्टाफ की कमी होने के कारण रूटीन के कामकाज बाधि
जागरण संवाददाता, करनाल
नगर निगम में स्टाफ की कमी होने के कारण रूटीन के कामकाज बाधित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि दो दिन में होने वाला काम एक सप्ताह तक टल जाता है। कर्मचारियों की कमी को देखते हुए निगम की ओर से कुछ सफाई कर्मचारियों से क्लर्क व अन्य काम लिए जा रहे हैं। हालांकि यह नियमों के विरूद्ध है, लेकिन काम की सामान्य गति रखने के लिए निगम ने सफाई कर्मचारियों को बाबू बना दिया है। सूत्रों की मानें तो सफाई का काम छोड़ चार कर्मचारी क्लर्क की कुर्सी संभाले हुए हैं। दो सफाई कर्मी इलेक्ट्रिशियन का कामकाज संभाल रहे हैं। हालांकि इस संबंध में निगम के आलाधिकारियों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि सफाई कर्मचारियों से क्लर्क का काम लिया जा रहा है, लेकिन उनका तर्क है कि यह वह सफाई कर्मचारी हैं जो 15 से 20 साल से तैनात हैं और क्लर्क पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हों। उनका केस सरकार के पास भेजा हुआ है, ताकि उनको क्लर्क पद के लिए रखा जाए। स्टाफ की कमी पर जरूर उनकी पीड़ा सामने आती है। अधिकारियों का कहना है कि निगम एक ऐसी जगह है जहां पर पूरे शहर के लोगों से सीधा ताल्लुक है। काम अन्य विभागों से ज्यादा है। लेकिन यहां पर भी पद खाली पड़े हुए हैं। निगम के मुताबिक कुल 92 नियमित पदों में से 68 पद खाली पड़े हुए हैं। मात्र 24 पदों पर ही नियमित स्टाफ तैनात है। हालांकि अनुबंध के आधार पर भी स्टाफ की नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन उससे भी काम पटरी पर नहीं लौट रहा है।
40 सफाईकर्मी अफसरों की कोठियों पर दे रहे सेवाएं
सूत्रों की मानें तो नगर निगम में 40 सफाई कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनको सिर्फ अधिकारियों की कोठियों पर लगाया गया है। यह कर्मचारी वहां पर अपनी सेवाएं देर रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था छोड़ उनसे वहां पर काम लिया जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन सफाई कर्मचारियों के कोठियों पर तैनात हो जाने से शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ता है।
यह है शहर में सफाई कर्मचारियों की स्थिति
नगर निगम में 244 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, इसके अलावा 162 सफाई कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर रखा गया है। 109 सफाईकर्मियों को आउट सोर्सिंग पालिसी के अंर्तगत रखा गया है। 115 सफाई कर्मचारी नाइट में तहत काम करते हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है।
नगर निगम में ग्रुप ए व बी के स्वीकृत पदों में खाली व भरे पदों की स्थिति
पद का नाम भरे खाली
आयुक्त 01 00
संयुक्त आयुक्त -- 01
उप आयुक्त -- 01
चीफ इंजीनियर -- 01
एसई 01 --
एक्सईएन सिविल -- 01
डीटीपी -- 01
वरिष्ठ लेखाधिकारी 01 --
कार्यकारी अधिकारी 01 --
मेडिकल ऑफिसर -- 01
वैटनरी सर्जर -- 01
सेक्रेटरी -- 02
एसिस्टेंट इंजीनियर सिविल 02 --
एसिस्टेंट इंजीनियर इलेट्रिकल 01 --
एसिस्टेंट आर्केटेक्ट -- 01
एटीपी -- 02
एडीए -- 01
एपीआरओ -- 01
नगर निगम में ग्रुप सी के स्वीकृत पदों में खाली व भरे पदों की स्थिति
पद का नाम भरे खाली
ड्राफ्टमैन -- 04
जेई सिविल 04 --
जेई इलेक्ट्रिकल -- 02
नायब तहसीलदार -- 01
कानूनगो -- 01
एसओ 02 --
आफिस सुपरिटेंडेंट -- 02
टैक्स सुपरिटेंडेंट -- 01
एकाउंटेंट -- 04
एकाउंट क्लर्क -- 04
एसिस्टेंट 02 08
चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर 01 --
सेनेटरी इंस्पेक्टर 01 02
एसिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर -- 04
वेर्टनरी कंपाउंडर -- 01
लीगल एसिस्टेंट -- 02
प्रोफेशनल एसिस्टेंट -- 01
मैनेजर आईटी -- 02
लैंड एंड लाइसें¨सग एसिस्टेंट -- 02
टैक्स इंस्पेक्टर -- 02
क्लर्क 10 20
बि¨ल्डग इंस्पेक्टर 02 --
कैशियर -- 01
ड्राइवर 01 --
लाइट इंस्पेक्टर 01 01
पटवारी -- 02
कुल 92 68
नोट : यह आंकड़े नगर निगम की ओर से आईटीआई के माध्यम से दिए गए हैं।
वर्जन
नगर निगम में जो सफाई कर्मचारी 15 से 20 साल से हैं और वह क्लर्क की योग्यता पूरे करते हों उनका केस बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। उन्हीं से काम लिया जा रहा है। इस समय निगम में कुल पोस्ट 80 हैं, उसमें से 14 पदों पर नियमित हैं।
--आदित्य दहिया, आयुक्त नगर निगम करना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।