Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल में रोड पर रील बनाने के लिए रुके बरातियों की 7 गाड़ियों में ट्राला ने मारी टक्कर, एक की मौत 24 घायल

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 05:37 PM (IST)

    करनाल के घरौंडा में एनएच-44 पर एक बेकाबू ट्राले ने बारात में जा रही सात गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी ...और पढ़ें

    Hero Image

    करनाल: बारात में जा रही गाड़ियों को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत और 24 घायल।

    संवाद सहयोगी, घरौंडा (करनाल)। जीटी रोड पर रील बनाने के लिए दूल्हे का इंतजार कर रहे बरातियों की सात गाड़ियों में अनियंत्रित ट्राला चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों समेत 25 बराती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह बरातियों को कल्पना चावला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। देर सायं दूल्हे के दादा जांगीर (65) की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह के सामने हुआ। जीटी रोड की करनाल-दिल्ली लेन पर लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटा तक वाहन जाम में फंसे रहे

    बुधवार की सुबह करनाल के रसीना गांव से पानीपत के पलहेड़ी गांव के लिए बरात चली थी। जीटी रोड पर विश्राम गृह के सामने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दूल्हे का इंतजार करने लगे। 

    कुछ युवकों ने कहा कि दूल्हे के साथ रील बनाकर चलेंगे। इसी दौरान करनाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्राला ने सबसे पीछे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। ट्राला सभी सात गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकल गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया और गाड़ियों से निकल बराती चीख-पुकार करने लगे। कुछ बरातियों ने घटनास्थल पर ही ट्राले को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। 

    जांगीर, मेहंदी, सुरेंद्र, इरफान, नूनी और समद सहित अन्य कई बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। देर सायं जांगीर की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सर्विस लेन से निकाला। एक घंटा बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो पाया।

    इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि एक ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच की जा रही है। चालक ने बताया कि वह ट्राला को रोक नहीं पाया और कारों को टक्कर मार दी।