बेटी से मिलने ससुराल गए पिता को BMW कार ने कुचला, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम; ड्राइवर गिरफ्तार
करनाल के नीलोखेड़ी में नेशनल हाईवे पर बीएमडब्ल्यू कार ने सैर कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक मायाराम अपनी बेटी से मिलने आए थे। पुलिस ने कार चालक धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। मायाराम पड़वाला गांव के रहने वाले थे और नीलोखेड़ी हैफेड कॉलोनी में अपनी बेटी के घर आए थे।
जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी में सोमवार देर रात नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने सैर कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
बुजुर्ग बेटी की ससुराल आया था। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार को बसताड़ा टोल प्लाजा से कब्जे में लिया है।
मृतक के परिजन रामकुमार के अनुसार 70 वर्षीय मायाराम पड़वाला गांव के रहने वाले थे। वह अपनी बेटी से मिलने नीलोखेड़ी हैफेड कॉलोनी में आए थे।
रात को वह पैदल सैर करने के लिए जीटी रोड पर पहुंचे थे। तभी कुरुक्षेत्र की ओर से एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
नीलोखेड़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि कार चालक सूरत नगर गुड़गांव निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। कार को भी कब्जे में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।