Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय विद्यालय में मनाया भाषाई सौहार्द दिवस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Nov 2012 09:30 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, इंद्री : पटहेड़ा गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में भाषाई सौहार्द दिवस मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रगारग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य रवींद्र सचदेवा ने की और संचालन अध्यापक किशोर कुमार ने किया। प्राध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि भारत देश विविधता में एकता के लिए विख्यात है। यहा पर अनेक भाषा और बोलिया बोली जाती है। विभिन्न भाषाएं बोलते हुए लोगों की एकता, सद्भावना, समानता और न्याय की भावनाएं प्रकट होती है। इस सबके बावजूद कुछ लोग स्वार्थवश या अनजाने संकीर्णताएं फैलाकर वैर-नफरत के बीज बोने का काम करते है। कोई भी भाषा व बोली जाए लेकिन प्यार की बोली बोली जाए तो ही समाज आगे बढ़ सकता है। प्राध्यापक राजेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा को तन्मय होकर सीखना चाहिए। अध्यापक श्याम लाल शास्त्री ने कहा कि संस्कृत सब भाषाओं की जननी है। समाजसेवी निशा, नीतू, शीतल, साजिद, दीक्षा, रूपाशी, अंजलि, बलदेव, महक, सचिन, मीना ने गीत व कविताओं के माध्यम से अपना-अपना संदेश दिया। इस मौके पर प्राध्यापक जय भगवान सैनी, सीमा, श्याम लाल शास्त्री, महेश लाल ठक्कर, सतीश कुमार, देशराज वर्मा, रमेश कुमार, स्काऊट मास्टर राजेन्द्र सिंह व अभिसेठ उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर