Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंशन प्लीज! बाढ़ के कारण एक महीने के लिए 68 ट्रेनें रहेंगी रद, लिस्ट में वंदे भारत-दूरंतो एक्सप्रेस भी शामिल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    पंजाब जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बाढ़ के कारण रेलवे ने उत्तरी दिशा की ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। लगभग 68 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिनमें जम्मू मेल और वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं जिससे यात्री परेशान हैं और स्टेशनों पर इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रेलवे ने कुछ क्षेत्रों के लिए 34 ट्रेनों का परिचालन बहाल किया है।

    Hero Image
    बाढ़ के कारण एक महीने के लिए 68 ट्रेनें रहेंगी रद (वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन)

    जागरण संवाददाता, करनाल। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में हो रही लगातार वर्षा व बाढ़ के चलते रेलवे की ओर से उधर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इसलिए जो यात्री इस तरफ ट्रेन के माध्यम से जाने के इंतजार में बैठे हैं, उन्हें इसके लिए अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि रेलवे ने एक महीने के लिए उधर जाने वाली लगभग 68 ट्रेनों का सफर रद कर दिया है। इसमें जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, दूरंतो सहित कई ट्रेनें शामिल हैं, जिस कारण यात्री परेशान हैं। यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।

    34 ट्रेनों का परिचालन किया गया बहाल

    टिकट की बिक्री में भी प्रतिदिन गिरावट आ रही है। लेकिन कुछ इलाके के यात्रियों के लिए रेलवे ने 34 ट्रेनों का परिचालन भी बहाल किया है, जो नियम अनुसार चलाई जाएंगी।

    वहीं, दूसरी ओर बुधवार को जो ट्रेनें अंबाला, पटियाला से दिल्ली के लिए चल रही हैं, उन पर भी असर दिखने लगा है, जनशताब्दी अपनी निर्धारित समय से आधा व बठिंडा एक्सप्रेस तीन घंटे लेट करना पहुंची, जिनके इंतजार में यात्री स्टेशन पर बैठे हुए थे।

    बाढ़ की वजह से काफी ट्रेनों को रद किया है। जिससे रेलवे का आर्थिक नुकसान है। अभी कुछ ट्रेनें चली हुई हैं, लेकिन जो रद हैं, वह कब चलेंगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। -अजय माइकल, डीआरएम रेलवे के पीआरओ

    comedy show banner
    comedy show banner