Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 से 10 साल की बच्चियों के साथ करता था छेड़खानी, 55 वर्षीय हेडमास्टर गिरफ्तार; बर्खास्त की प्रक्रिया शुरू

    असंध के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर को बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है। एक पांच साल की बच्ची की बहादुरी से मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस और सीडब्ल्यूसी ने जांच शुरू की और अन्य पीड़ितों की पहचान की।

    By rakesh chauhan Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, असंध। सरकारी स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जींद के अलेवा निवासी दयानंद के खिलाफ पोक्सो एक्ट में दो मामले दर्ज किए हुए हैं। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी आरोपित को निलंबित कर दिया है। बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें आरोपित लंबे समय से छह से 10 साल की बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहा था। मामले को लेकर एक दूसरी कक्षा की पांच साल की बच्ची ने साहस दिखाया और अभिभावकों को 55 वर्षीय हेडमास्टर दयानंद की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद अभिभावकों ने इसकी शिकायत असंध थाना पुलिस को दी।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीडब्ल्यूसी को इसके बारे में बताया। सीडब्ल्यूसी की टीम गांव में गई और बच्ची की काउंसिलिंग की। इस दौरान पता चला कि हेडमास्टर ने अन्य बच्चियों के साथ भी गलत हरकत की है।

    सीडब्ल्यूसी की टीम ने करीब 10 बच्चियों की काउंसिलिंग की। जिन्होंने हेडमास्टर के बारे में बताया कि वह उनके साथ भी छेड़खानी कर चुका है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उमेश चानना की शिकायत पर पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया। डीईईओ रोहताश वर्मा ने बताया कि आरोपित को सस्पेंड कर दिया है।

    डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि आरोपित हेडमास्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में दो मामले दर्ज किए हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और उसे जेल भेज दिया गया।