शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए यमुनानगर के 25 किसानों ने दी गिरफ्तारी
शुगर मिल के सामने गन्ना उत्पादक किसानों का 13वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को गिरफ्तारी देने के लिए युवा बोलेगा मंच के साथ-साथ किसान नेता भी पहुंचे। यमुनानगर के 25 किसान नेताओं ने विजय मेहता की अध्यक्षता में गिरफ्तारी दी।
जागरण संवाददाता, करनाल : शुगर मिल के सामने गन्ना उत्पादक किसानों का 13वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को गिरफ्तारी देने के लिए युवा बोलेगा मंच के साथ-साथ किसान नेता भी पहुंचे। यमुनानगर के 25 किसान नेताओं ने विजय मेहता की अध्यक्षता में गिरफ्तारी दी।
किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि यदि आंदोलन उग्र होता है तो उसके लिए शुगरफेड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ड्रामेबाजी कर रही है। किसान अपना हक लेकर रहेंगे।
नवीनीकरण के लिए भाकियू 10 साल से कर रही आंदोलन : रतनमान
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि जो इस धरने को ड्रामेबाजी बता रहे हैं, उनको यह पता होना चाहिए कि यह आंदोलन पिछले 10 वर्षों से चला आ रहा है। मुख्यमंत्री के बार-बार आश्वासन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाकियू ने शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए 2013 में आंदोलन किया। तब भाजपा नेताओं ने शुगर मिल का नवीनीकरण का आश्वासन दिया था। अब अपने वादे से पलट गए। 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने नवीनीकरण के लिए 90 करोड़ देने की घोषणा की थी लेकिन सरकार चली गई। इसके बाद 2015 में भाकियू के बैनर तले धरना दिया गया। 2016 में फिर आंदोलन किया। भाकियू के प्रयासों से सीएम ने करनाल में शुगर मिल के नवीनीकरण का शिलान्यास किया। अब शुगरफेड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया घटियापन पर उतर आए हैं। उन्हें बातचीत से कोई गुरेज नहीं है लेकिन वह मुख्यमंत्री के सामने शुगरफेड के चेयरमैन को बेनकाब करके रहेंगे।
गिरफ्तारी देने वाले किसान
गिरफ्तारी देने वाले किसानों में यमुनानगर से जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, प्रदेश महासचिव विजय मेहता, जयपाल, सुभाष, राजेश, गुरदयाल ¨सह, ओम प्रकाश शर्मा, सतपाल सढौरा, जनक साहू, सुभाष चंद शर्मा, खान मोहम्मद, शमशेर, परमजीत, रामपाल, हरमेल ¨सह, अनिश मोहम्मद, इस्लाम मोहम्मद, गुलामुदीन, यशपाल, हुकुम ¨सह, सुखदेव ¨सह, अमरजीत ¨सह, दलबीर ¨सह, सुच्चा ¨सह, जस¨वद्र ¨सह व मंजीत ¨सह शामिल रहे। युवा बोलेगा मंच के आत्मजीत ¨सह मान, जेपी शेखपुरा, रवि भाटिया, साजन गिल, विमल भाटिया, संजय और बलदेव ¨सह ने गिरफ्तारी दी।
इस अवसर पर श्याम ¨सह मान, सुरेंद्र ¨सह घुम्मन, मेहताब ¨सह कादियान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।