करनाल मंडी में पहुंचा 1800 क्विंटल गेहूं, 745 की हुई खरीद
सरकार ने घोषणा की थी कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी लेकिन गेहूं नमी युक्त होने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई थी।

जागरण संवाददाता, करनाल:
सरकार ने घोषणा की थी कि एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी, लेकिन गेहूं नमी युक्त होने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। यदि करनाल अनाज मंडी की बात करें तो सोमवार तक 1800 क्विंटल तक गेहूं की आवक हो चुकी है, सोमवार को 745 क्विटल गेहूं की खरीद हुई है। इस समय मंडियों में गेहूं की जो फसल आ रही है, ज्यादातर ढेरियों में नमी की मात्रा मिल रही है। गेहूं खरीद के मौके पर नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी, मार्केट कमेटी के डीएमईओ ईश्वर सिंह राणा सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। मार्केट कमेटी के सचिव चंद्रप्रकाश ने किसानों से अपील की है कि किसान अपनी फसल को सुखाकर लाएं। जल्दबाजी ना करें।
तापमान बढ़ा तो गेहूं कटाई के काम में आई हवा ने अपनी दिशा बदली है। इस समय इसका प्रभाव गेहूं की फसल पर सकारात्मक पड़ेगा। इससे मौसम में शुष्कता बढ़ेगी, जिससे गेहूं की फसल अच्छी तरह से पक जाएगी। चार अप्रैल को करनाल अनाज मंडी में गेहूं खरीद शुरू हो गई है। अब कटाई के काम में भी तेजी आएगी। हालांकि कुछ सब यार्डों में सरकार के निर्देश के बाद भी खरीद शुरू नहीं हुई है। आढ़तियों का तर्क है कि अभी नमी युक्त गेहूं आ रही है। इस सप्ताह में जिले की सभी 22 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी।
फोटो---07 नंबर है। पहले दिन हैफेड ने किया खरीद कार्य का शुभारंभ, एसोसिएशन ने किया मंडी का दौरा तरावड़ी : प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। तरावड़ी अनाज मंडी में सोमवार को सरकारी एजेंसी हैफेड ने खरीद कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हैफेड से इंस्पेक्टर धर्मबीर के अलावा मार्केट कमेटी के अधिकारी ओर तरावड़ी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र बंसल, सीनियर वरिष्ठ उप-प्रधान सुल्तान सोलहो व मंडी सचिव बृजभूषण समेत कई आढ़ती मौजूद रहे। पहले दिन खरीद कार्य की शुरूआत की गई, आढ़तियों ने किसानों को मिठाई बांटी, जिसके बाद हैफेड एजैंसी ने गेहूं खरीद शुरू की। मंडी प्रधान विरेंद्र बंसल, वरिष्ठ उप-प्रधान सुल्तान सोहलो व मंडी सचिव बृजभूषण गर्ग ने बताया कि तरावड़ी अनाज मंडी में गेहूं खरीदने की तैयारियां पूरी हैं। यहां पर बिजली, पीने के पानी आदि की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एजेंसियां दिए गए समय अनुसार समय-समय पर खरीद करेंगी।
जुंडला अनाज मंडी मे ड्यूटी मजिस्ट्रेट विश्वास मलिक ने दिए मंडी प्रबंधन को दिशा-निर्देश कतलाहेड़ी : अनाज मंडी परिसर मे मंडी प्रबंधन जुंडला की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडी प्रधान जसवंत सिंह ने की। बैठक से पहले ड्यूटी मजिस्ट्रेट विश्वास मलिक ने मंडी का निरीक्षण किया। जिसमें किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ पर चर्चा की गई। बैठक मे ड्यूटी मजिस्ट्रेट मलिक ने प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए बैठक मे मंडी सचिव पवन चोपड़ा हैफेड इंस्पेक्टर मनीष फूड सप्लाई इंस्पेक्टर गेहूं उठान का ठेकेदार आढ़ती माया राम संजय शर्मा राजपाल फूल सिंह मंजूरा बलबीर आदि आढ़ती उपस्थित रहे मंडी आने वाली गेहूं की नमी जांची गई। नमी ज्यादा होने के कारण कोई खरीद शुरू नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।