सालों के संघर्ष के बाद नेपाल में गणतंत्र की हुई स्थापना : हरि आचार्य
जागरण संवाददाता, करनाल : मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज पश्चिमोत्तर क्षेत्रीय समिति का नौवां
जागरण संवाददाता, करनाल : मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज पश्चिमोत्तर क्षेत्रीय समिति का नौवां सम्मेलन सेक्टर-12 स्थित जाट भवन में हुआ। मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हुडा पार्क से सम्मेलन स्थल तक सांस्कृतिक रैली निकाली गई। इसमें कलाकारों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
समिति के अध्यक्ष ठाकुर खनाल ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, आगरा, फरीदाबाद, जींद, नोएडा व पलवल से प्रतिनिधियों व कलाकारों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लिया। सम्मेलन में मुख्यातिथि नेपाल के पूर्व सांसद हरि आचार्य ने कहा कि नेपाल की जनता ने सात साल के संघर्ष के बाद संविधान का निर्माण किया। अब नेपाल में राजतंत्र का अंत और गणतंत्र की स्थापना हो चुकी है। नेपाल की जनता ने लोकतंत्र के लिए आंदोलन किया तब जाकर उसे जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों के साथ ही भारत को भी नेपाल में गणतंत्र की स्थापना के बाद उसका साथ देना चाहिए।
उन्होंने सम्मेलन में आए नेपालियों से भी एकजुट होने की अपील की। सम्मेलन में नारायण की अध्यक्षता में 30 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। इसमें विक्रम ¨सह राणा को उपाध्यक्ष, बी शंकर को सचिव, शालिक राम आचार्य को सह सचिव, लालचंद पंत को कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। वहीं ठाकुर खनाल, विष्णु, लक्ष्मी, सुरेश कुमार, शिव केसी, निमानंद, ध्रुव, चक्र ¨सह, रेशम, हरि आले, तिलक पांडे, बाबूराम को सदस्य बनाया गया। सम्मेलन को केंद्रीय उपाध्यक्ष कपिल खनाल, केंद्रीय सचिव तारा, एडवोकेट नंदा शर्मा, अतुल व नरेंद्र सुखन ने भी संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।