सामाजिक संस्थाएं करती हैं समाज हित में कार्य : हर¨वद्र कल्याण
संवाद सहयोगी, घरौंडा : सामाजिक संस्थाएं हमेशा से ही समाज हित के लिए अच्छा काम करती आई हैं। सामाजि
संवाद सहयोगी, घरौंडा : सामाजिक संस्थाएं हमेशा से ही समाज हित के लिए अच्छा काम करती आई हैं। सामाजिक संस्थाएं समाज को संवारने का काम कर रहीं हैं। यह बात मंगलवार को जेसीआइ की ओर से आयोजित दान दी गई एंबुलेंस के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रहे हेफैड चेयरमैन व विधायक हर¨वद्र कल्याण ने कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के कारण वे इन सामाजिक संस्थाओं की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। माजिक संस्था जेसीआइ की ओर से सरकारी अस्पताल में दान दी गई एंबुलेंस मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी।
विधायक ने एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके बाद विधायक ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया और अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों का भी हाल जाना। जैसे ही विधायक प्रसूति कक्ष की ओर पहुंचे तो स्टाफ नर्सो ने स्टाफ की कमी व सफाई व्यवस्था की समस्या विधायक के सामने रखी। इस पर विधायक ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेसीआइ की ओर से एंबुलेंस अस्पताल को दान दी गई है। इसका रखरखाव भी समाजिक संस्था की ओर से ही किया जाएगा। अस्पताल में दो सरकारी एंबुलेंस है और अब एक समाजिक संस्था की ओर से दी गई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
एक्स-रे मशीन का जल्द होगा समाधान
अस्पताल के दौरे के दौरान विधायक के सामने लोगों ने एक्स-रे मशीन की समस्या रखते हुए बताया कि मरीजों को एक्स-रे के लिए या तो करनाल जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट अस्पतालों में लुटना पड़ता है। इस पर विधायक ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
अस्पताल प्रशासन को दिए दिशा-निर्देश
विधायक ने अस्पताल के दौरे के दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं का माहौल दिखाई दिया। अस्पताल के मी¨टग हाल में इधर-उधर बिखरी कुर्सी मेज को देखकर विधायक ने एसएमओ को मी¨टग हाल को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
समाजिक संस्थाओं से किया आह्वान
विधायक हर¨वद्र कल्याण ने कहा कि समाजिक संस्था जेसीआइ घरौंडा को मुख्यमंत्री को राहत कोष की ओर से एंबुलेंस दी गई है और समाजिक संस्था ने इस एंबुलेंस सेवा को अस्पताल को समर्पित किया है। जो काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने समाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि समाजिक संस्थाएं विकास कार्यो के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़ी बातों में अपना सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।