जागरण पार्टी एसोसिएशन की बैठक
संसू, निगदू : विश्व हिंदू परिषद् बजरग दल की ओर से कस्बे के शनिधाम मंदिर में जागरण पार्टी एसोसिएशन की
संसू, निगदू : विश्व हिंदू परिषद् बजरग दल की ओर से कस्बे के शनिधाम मंदिर में जागरण पार्टी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दीपक जागरण पार्टी के अध्यक्ष दीप शर्मा ने की।
एसोसिएशन के चेयरमैन केएल सोढ़ी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जागरण पार्टी के सदस्य महत श्रीराम प्रताप कालिया ने कहा आजकल होने वाले मा भगवती सहित देवी-देवताओं के जगराते में जो अशोभनीय झाकियां दिखाई जाती है, उन्हे अब नहीं दिखाया जाएगा। जिला स्तर के सभी जागरण पार्टी के कलाकारों व सदस्यों को इस मुहिम के बारे में बता दिया गया है। अगर कोई पार्टी इन नियमों को उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मौके पर जंगशेर राणा, राजेश शर्मा, प्रिंस बजाज, श्याम कटारिया, अशोक छाबड़ा, जगदीश सरोहा, गोपाल, बलदेव, काला, राजू भट्ट, विजय धमीजा व राजू भारती मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।