कंपकपाती ठंड में किसान गर्म
जागरण संवाद केंद्र, करनाल : गन्ने का रेट बढ़ाए जाने को लेकर कंपकंपाती ठंड में भी आंदोलन की डगर पर आगे बढ़ रहे किसानों के तेवर गर्म हैं। गन्ना सप्लाई नहीं होने से शुगर मिल में कामकाज बंद हो गया है। किसान अडे़ हैं कि उनकी मांग पूरी होने तक किसी भी शुगर मिल को गन्ना नहीं दिया जाएगा।
मेरठ रोड स्थित सहकारी शुगर मिल के बाहर बाहर किसानों का धरना दूसरे भी दिन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता किसान नेता चांद वीर सुहाना ने की और संचालन मेहताब सिंह कादियान ने किया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि किसान की जायज मांगों पर राजनीति रोटियां नहीं सेकें, बल्कि सड़कों पर उतरकर किसानों की बात मनवाएं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है।
किसान नेता मेहताब सिंह कादियान ने कहा कि सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए मीलों पर तालाबंदी कर गन्ना सप्लाई बंद की गई है। रतन मान ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माग करते हुए कहा कि गन्ने की वाजिब कीमत तय करने के लिए तुरत आर्थिक पैकेज जारी करने की घोषणा करे, ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार ने उनके आंदोलन को जबरन दबाने का प्रयास किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस अवसर पर भाकियू रोहतक मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, पूर्व जिला महासचिव बाबूराम बड़थल, किसान नेता ओमपाल मढाण, श्याम सिंह मान, सुल्तान सिंह झिमरहेड़ी, सूरजमल रसूलपुर, शक्ति सिंह सुहाना, धर्मबीर फूसगढ़, शीशपाल डबकोली, दिलावर सिंह, नारायण सिंह कालरम, हरिराम सदरपुर, हिशम सिंह, राजिंद्र सांगवान, सलिंद्र सांगवान, दयानंद सांगवान, ज्ञान सिंह चौपड़ा, रामकुमार शेखपुरा, वेदप्रकाश शेखपुरा, बल्लू सुहाना, सुभाष मान, राजबीर कलसौरा व सतीश मौजूद रहे। उधर, असंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनमान ने फफडाना शुगर मिल के गेट पर गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर चलाए जा रहे धरने पर पहुचकर किसानों को संबोधित किया। गन्ने की आवक बंद रही और किसान टस से मस तक नहीं हुए।
रतनमान ने कहा कि उपज लागत खर्च के हिसाब से गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी नाकाफी है। किसान नेता बजिंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए तालाबंदी कर गन्ना सप्लाई बंद की गई है। इस समय गन्ने का रेट 240 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि लागत के हिसाब से 354 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। इस अवसर पर भाकियू रोहतक मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, जोगिंद्र सिंह झिडा, किसान नेता ओमपाल मढाण, विजेंद्र राणा व सतबीर सिंह मौजूद रहे। वहीं, इंद्री में कुरुक्षेत्र रोड पर स्थित पिकाडली शुगर मिल के गेट पर किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि इतना कुछ होने के बाद भी सरकार नहीं जागी तो रादौर में किसानों की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी और सरकार को धरती पुत्रों की ताकत का अहसास करवाया जाएगा। भादसों स्थित पिकाडली शुगर मिल के गेट पर चल रहे धरने की अध्यक्षता भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष पवन काबोज ने की। किसानों की मागों का इनेलो व टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन कर उनका साथ देने का ऐलान किया है। इस दौरान किसान नेता गुरनाम ¨सह चढ़ूनी व गन्ना एक्शन कमेटी के प्रधान रामपाल चहल भी मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।