Haryana Crime: कैथल में दो गुटों के बीच खूनी रंजिश, युवक ने गंडासी और डंडों से किया हमला
कैथल के सीवन में एक युवक अमनी पर गंडासी और डंडों से हमला किया गया। पुरानी रंजिश के चलते अशोक कुमार और सोनू ने अन्य युवकों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हमले में अमनी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके सिर में दस टांके आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक पर गंडासी से हमला किया गया था।

जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवक पर गंडासी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सीवन निवासी रवि की शिकायत पर अशोक कुमार और सोनू के विरुद्ध सीवन थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि 14 मई को रात करीब 11 बजे उसका भतीजा अमनी खाना खाने के बाद स्वर्ग द्वारा मंदिर के पास टहलने गया था। तभी अशोक कुमार ने फोन करके सोनू सहित अन्य पांच युवकों को बुला लिया। सभी युवक हाथों में गंडासी और डंडे लिए हुए थे। उन्होंने आते ही पुरानी रंजिश के कारण उसके भतीजे अमनी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
सिर में आए दस टांके
इसके बाद सभी ने एक साथ हमला कर दिया। अमनी के सिर में गंडासी मारी गई और बाजू पर भी गंभीर चोट मारी। उसके सिर में दस टांके आए हैं। वह उसका भतीजा ना तो बैठ सकता है और ना ही खड़ा हो सकता है। पड़ोस के एक लड़के ने उन्हें अमनी के साथ मारपीट की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंच गए थे।
उनके आते ही सभी आरोपित हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए थे। वहां अमनी बेहोशी की हालात में पड़ा था। उसी समय अमनी को नागरिक अस्पताल लेकर गए और वहां उसे इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया।
आरोपितों ने उसके भतीजे को धमकी दी है कि अगर दोबारा उन्हें मिल गया तो जान से मार देंगे। सीवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ अमृत लाल को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।