एडीसी की मीटिग में नहीं आए बिजली निगम गुहला के एक्सईएन, कारण बताओ नोटिस जारी
जागरण संवाददाता कैथल एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबं
जागरण संवाददाता, कैथल : एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाओं पर कार्य चल रहा है, उन्हें जल्द पूरा ककें ताकि संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ मिले। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग गुहला के कार्यकारी अभियंता को बैठक में नहीं आने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 286 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 169 पूरी हो चुकी है, 75 पर कार्य चल रहा है। 23 लंबित हैं। इसके साथ-साथ 19 घोषणाएं नॉटफिजिबल है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं पर कार्य होना है। संबंधित विभाग उच्चाधिकारियों से तालमेल करके आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें, ताकि सभी पर कार्य शुरू हो और जल्द पूरा भी हो। सभी योजनाएं दिए गए समय पर पूरी करवाना सुनिश्चित करें, इसके साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। एडीसी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि गांव धुंधरेहड़ी, धौंस, खेड़ी सिबलवाली, रमाणा-रमाणी, सांच में बनने वाले पशु अस्पताल व औषधालय से संबंधित कार्य जल्द पूरा करें ताकि संबंधित गांव के साथ-साथ आसपास के लोग इसका लाभ उठा सकें। संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर चल रहे कार्यों की खुद मॉनिटरिग करें और उसकी वर्तमान में जो स्थिति है, उसकी रिपोर्ट सब्मिट करें। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से संबंधित जितने भी कार्य जिले में चल रहे हैं, उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन करके उसकी रिपोर्ट सात दिन के अंदर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी योजनाओं की फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डा.संजय कुमार, शशि वंशुधरा, डीडीपीओ जसविद्र सिंह, बीडीपीओ रोजी, फूल सिंह, कार्यकारी अभियंता कर्णवीर, कुलदीप, एमएस राणा, प्रशांत, मनोज कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।