लड़कियों के फाइनल में पश्चिम बंगाल ने गोवा को 72-45 के अंतर से हराया
जागरण संवाददाता कैथल स्टार प्रो-कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल : स्टार प्रो-कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में दो दिवसीय स्टार कबड्डी लीग शुरू की गई। कबड्डी स्पर्धा में पूरे देश से लड़के और लड़कियों की 20 टीमें भाग ले रही हैं। स्पर्धा में खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने के लिए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और क्रीडा भारती के प्रदेशाध्यक्ष योगेश्वर दत्त ने शिरकत की। स्पर्धा का आयोजन एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक गोयल, संरक्षक राजेश गोयल, अध्यक्ष मनोज ढुल की तरफ से करवाया गया है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वजीर सिंह, परमजीत, प्रवीन चौधरी, कपिल गोयल, धर्मवीर केमिस्ट, भूपेश अग्रवाल मौजूद थे। अशोक ने बताया कि सीनियर लड़कों की आठ, जूनियर लड़कों की आठ और लड़कियों की चार टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन लड़कियों के फाइनल मुकाबले करवाए गए। दूसरे दिन लड़कों के फाइनल मुकाबले करवाए जाने हैं। विजेता रहने वाली टीमों को 21 लाख रुपये की नकद इनाम राशि दी जाएगी। खिलाड़ियों के रहने और खाने का प्रबंध आयोजन स्थल पर ही किया गया है। हालांकि पहले यह स्पर्धा अंबाला रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में 27 से 31 दिसंबर तक होनी थी। यहां कबड्डी के कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और हरियाणवी कलाकारों को आना था। कोरोना के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो स्पर्धा का स्थान बदल कर उसे दो दिवसीय कर दिया गया है।
------
इस तरह से रहे पहले दिन के परिणाम
लड़कियों में पश्चिम बंगाल ने पटना पैंथर को 60-38 के अंतर से हराया। गोवा ने दिल्ली को 55-51 के अंतर से। दिल्ली ने पटना को 45-42 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबले में वेस्ट बंगाल ने गोवा की टीम को 72-45 के अंतर से हराया। लड़कों में चेन्नई और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने 32-32 अंक हासिल किए। उसके बाद दोनों टीमों को पांच-पांच रेड दी गई, जिसमें चेन्नई की टीम ने दो अंकों से मैच जीत लिया। देर शाम तक मुकाबले जारी रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।