Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने वीसी से बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 11:14 PM (IST)

    उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसान फसल बेचने में सुविधा प्राप्त करने व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी कर दी गई है।

    Hero Image
    मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने वीसी से बैठक

    कैथल (वि): उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसान फसल बेचने में सुविधा प्राप्त करने व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के तहत पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी कर दी गई है। जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे करवा सकते हैं। उपायुक्त प्रदीप दहिया चंडीगढ़ से कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की वीडियो कान्फ्रेंस के बाद आयोजित अधिकारियों की बैठक में उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने कहा कि वे किसानों को इस योजना के संदर्भ में जागरूक करें ताकि वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। आनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है।

    उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि लोगों को बागवानी, दलहन-तिलहन के साथ-साथ सब्जियों की खेती के प्रति भी जागरूक करें। सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की प्रति एकड़ आय बढ़ाने के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना है। इसलिए सब्जियों का क्षेत्र बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विषय को लेकर जब गिरदावरी करनी होती है तो उसे निर्धारित समय अनुसार पोर्टल पर अपलोड करें ताकि संबंधित को समय पर लाभान्वित किया जा सके। आत्मा स्कीम के तहत भी किसानों को लाभान्वित किया जाए। इस मौके पर डीडीए डा. कर्मचंद, डीआइपीआरओ धर्मवीर सिंह, सीएमजीजीए कुनाल, डीआइओ दीपक खुराना मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner