Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:53 PM (IST)
कैथल में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां एमटीपी किट और प्रेगाबेलिन दवाएं बरामद की गई हैं। पहले मामले में विक्रम नामक व्यक्ति को 23600 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे मामले में साहिल को 35200 नशीली गोलियों और अन्य प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया।
जागरण संवाददाता, कैथल। सीआईए-वन व एंटी नारकोटिक सैल टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को काबू किया है। उनसे 58,800 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 304 एमटीपी किट और 1310 परेगाबलिन नाम की दवाई बरामद हुई है।
डीएसपी मुख्यालय बीरभान ने बताया कि पहले मामले में एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआइ राजबीर सिंह, एसआइ जोगिंद्र सिंह, एएसआइ बलजीत सिंह, एएसआइ राकेश कुमार, महिला एचसी पकविंद्र कौर की टीम मैन चौक खुराना रोड कैथल पर मौजूद थी।
टीम को सूचना मिली कि नानकपुरी कालोनी खुराना रोड कैथल निवासी विक्रम अपने मकान पर नशीली प्रतिबंधित गोलियां बेचने का काम करता है। टीम ने मकान पर दबिश दी तो विक्रम ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी बीरभान व ड्रग कंट्रोल अधिकारी चेतन वर्मा के सामने तलाशी ली गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित के पास से 18,600 ट्रामाडोल गोलियां और पांच हजार अल्प्राजोल गोलियों सहित कुल 23,600 गोलियां बरामद हुई। ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने ये दवाई प्रतिबंधित बताई। आरोपित के विरुद्ध शहर थाना में केस दर्ज करके मौके पर पहुंचे एसआइ बलराज ने गिरफ्तार कर लिया।
घर में प्रतिबंधित दवाई रखता था आरोपित डीएसपी ने बताया कि दूसरे मामले में सीआइए-वन प्रभारी एसआइ जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआइ शमशेर सिंह, एसआइ जयभगवान, एएसआइ सतीश कुमार, एचसी बलिंद्र, एचसी जयवीर व सिपाही बलजीत सिंह की टीम खुराना बाईपास पर मौजूद थी।
पुलिस को जानकारी मिली कि खुराना रोड कैथल निवासी साहिल ने न्यू बोबी मेडिकल के नाम से खुराना रोड कैथल पर दवाइयों की दुकान की हुई है। वह मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। टीम ने गली नंबर तीन खुराना रोड कैथल स्थित साहिल के मकान पर दबिश दी।
वहां एक बैग लिए हुए युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी बीरभान व ड्रग कंट्रोल अधिकारी चेतन वर्मा के सामने जांच के दौरान आरोपित के बैग से 35,200 अलप्राजोल गोलियां बरामद हुई।
आरोपित के विरुद्ध शहर थाना में केस दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआइ बिजेंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त आरोपित साहिल से 304 एमटीपी किट व 1310 परेगाबलिन कैप्सूल बरामद हुए हैं।
नागरिक अस्पताल से मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी पीएनडीटी डाक्टर सचिन मांडले की शिकायत पर शहर थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला कैथल को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।