Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पुलिस का फर्जी पहचान पत्र लेकर बस में की यात्रा, 5 महीने बाद केस दर्ज

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:39 PM (IST)

    कैथल में एक युवक ने हरियाणा पुलिस के कर्मचारी का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर बस में यात्रा की। रोडवेज की फ्लाइंग टीम ने जांच के दौरान उसे पकड़ा। रोडवेज महाप्रबंधक की शिकायत पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस का फर्जी पहचान पत्र लेकर बस में की यात्रा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवक ने हरियाणा पुलिस कर्मचारी का फर्जी पहचान पत्र लेकर बस में यात्रा की थी। इस मामले में करीब पांच महीने के बाद कार्रवाई हुई है। रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह की शिकायत पर ऐलनाबाद सिरसा निवासी युवक संदीप कुमार के विरुद्ध तितरम थाना में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में बताया कि रोडवेज कैथल की फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर रणबीर सिंह और बलबीर सिंह की टीम ने 29 जनवरी को कार्यालय में एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी टीम 26 जनवरी को तितरम मोड पर रोडवेज बसों में टिकटों की जांच कर रही थी।

    तभी वहां चंडीगढ़ से फतेहाबाद जा रही बस आई थी, जिसे टीम ने रुकवा लिया था। जांच के दौरान एक युवक से टिकट के बारे में पूछा तो युवक ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उसका पहचान पत्र लिया तो वह फर्जी था और स्कैन किया हुआ था।

    वह युवक हरियाणा पुलिस का फर्जी पहचान पत्र लेकर बस में फ्री यात्रा कर रहा था। मौके पर युवक का फर्जी पहचान पत्र और उसकी आइडी ले ली गई थी। पहचान पत्र की जांच के लिए इसे पुलिस विभाग पंचकूला के पास भेजा गया था।

    इसके बाद तीन मार्च को एसपी कार्यालय से इसकी जांच तितरम थाना में आई थी। पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच की और अब युवक संदीप के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। तितरम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआइ सुभाष को सौंप दी है।