Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की खरीद नीति में किए गए फेरबदल के विरोध में शुरू की हड़ताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2020 09:52 AM (IST)

    प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद नीति में किए गए फेरबदल एवं निर्धारित बैंकों में खाते खुलवाने के फैसले खिलाफ अनाज मंडी व्यापारियों ने हड़ताल शुरू की।

    गेहूं की खरीद नीति में किए गए फेरबदल के विरोध में शुरू की हड़ताल

    संवाद सहयोगी, कलायत :

    प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीद नीति में किए गए फेरबदल एवं निर्धारित बैंकों में खाते खुलवाने के फैसले खिलाफ अनाज मंडी व्यापारियों ने हड़ताल शुरू की। इस मामले में पहले व्यापारियों की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधान सुनील गुप्ता, उप प्रधान ऋषि सहारण, पूर्व मंडी प्रधान जयदीप राणा, राजा सहारण, प्रेम गुप्ता, सुनील कुमार, शमशेर खरक, महा सिंह मटौर, सतबीर शर्मा, भीम मटौर, सुभाष जिदल, बलबीर खरक, धर्मवीर सिंह और दूसरे व्यापारी शामिल रहे। मार्केट कमेटी के चेयरमैन जयदीप राणा ने कहा कि किसानों, व्यापारियों, मजदूरों और सरकारी कर्मियों के हितों में प्रभावी कदम उठाने की बजाए गेहूं खरीद की अजीबोगरीब नीति बनाई गई है। कोरोना संकट के बीच सुचारु रूप से गेहूं खरीद कार्य नहीं हो पाएगा। सरकार को सुगम नीति बनाकर खरीद कार्य को करवाना चाहिए। निर्धारित बैंकों में जहां खाते खुलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं पहले की खरीद नीति में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसके विरोध में मंडी व्यापारियों ने राज्य भर में हड़ताल का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें