Kaithal News: नागरिक अस्पताल की ओपीडी में टोकन नंबर हुआ शुरू, लंबी लाइनों में लगने का झंझट होगा खत्म
कैथल के नागरिक अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए टोकन प्रणाली शुरू की गई है। अब ओपीडी में सिफारिशें नहीं चलेंगी केवल टोकन के अनुसार ही नंबर आएगा। प्रतिदिन 1500 से अधिक ओपीडी होती हैं जिससे मरीजों को लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी। अस्पताल में नई सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
जागरण संवाददाता, कैथल। जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की सुविधा को देखते हुए टोकन नंबर शुरू किया है। ओपीडी में अब चिकित्सक के पास इलाज करवाने को लेकर किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं लगेगी। अब केवल टोकन के माध्यम से ही नंबर आएगा।
सिफारिश बंद करने के लिए ही अस्पताल में सभी चिकित्सकों की ओपीडी कक्ष के लिए की यह व्यवस्था की गई है। ऐसे में अब ओपीडी स्लिप पर ही टोकन नंबर डाला जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। अब लोगों को ओपीडी के बाहर लंबी लाइनों में भी लगने की जरूरत नहीं है। टोकन के अनुसार ही मरीज का नंबर आएगा। इसके बाद उसे ओपीडी में भेजा जाएगा।
1500 से अधिक की होती है ओपीडी
जिला नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से अधिक ओपीडी होती है। ऐसे में सप्ताह में सोमवार से लेकर वीरवार तक तो काफी भीड़ अस्पताल में रहती है। रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर दवाई लेने के तक लोगों को काफी लंबी कतार में गुजरना पड़ता है। वहीं यह अस्पताल 200 बेड का है, यहां 100 बेड का अलग से पोर्टेबल अस्पताल बनाया गया है।
इसमें कोरोना महामारी को लेकर आइसोलेशन वार्ड, एनसीडी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। वहीं 12 बेड का आइसीयू भी बन कर तैयार हो चुका है, जो जल्द शुरू हो जाएगा। अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट को लेकर भी केंद्रीय पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम निरीक्षण कर चुकी है।
वर्जन टोकन नंबर से ओपीडी में होगी एंट्री : डॉ. सचिन
जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन मांडले ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशों के तहत अब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है। इसमें ओपीडी की पर्ची के लिए टोकन चलाया जाएगा और एक टोकन नंबर दिया जाएगा। इससे लोगों को परेशानी नहीं आएगी। नंबर आते ही ओपीडी में मरीज जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।