Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन स्कूल बसों को किया इंपाउड,12 के चालान काटे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 12:21 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कैथल: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार पर हरियाणा ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन स्कूल बसों को किया इंपाउड,12 के चालान काटे

    जागरण संवाददाता, कैथल: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार पर हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत जिला ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर दुर्गादास ने कई गाड़ियों को रोककर चेक किया तो उनमें क्षमता से अधिक बच्चे ठूंसे हुए थे। एक सूमो गाड़ी के ड्राइवर के पास बच्चे लाने- ले जाने का परमिट ही नहीं था तो एक गाड़ी में ज्यादा बच्चे भरे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, गुहला चीका क्षेत्र में हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एचएससीपीसीआर) की सदस्य रमनदीप कौर ने स्कूली बसों का औचक निरीक्षण करते हुए तीन बसों को इंपाउड किया तथा 12 स्कूली बसों के नियमों की उल्लंघन करने पर चालान किए। इनमें सात बस चालकों के चालान चालक लाइसेंस न होने के कारण किए गए। पांच स्कूल बसों चालकों द्वारा स्पीड गर्वनर चालू हालत में न होने के लिए चालान किए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों को स्कूलों तक सुरक्षित लाने ले जाने के लिए नियमावली बनाई गई है। इसकी उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानून प्रावधान भी किया गया है। इसके बावजूद कुछ स्कूल संचालक उनके द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे वाहनों के दस्तावेजों पर ध्यान नहीं देते हैं। बसों में स्पीड गर्वन तथा प्रथम चिकित्सा बॉक्स जैसी व्यवस्था को भी नजर अंदाज करते हैं जिसका खमियाजा समय-समय पर मासूम स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूली बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और उनके माध्यम से स्कूलों तक समय-समय पर दिशा निर्देश भी पहुंचते हैं।

    उन्होंने स्कूल संचालकों को आगाह करते हुए कहा कि वे बच्चों के लिए स्कूल वाहनों में की जाने वाली व्यवस्था को चाक चौबंद रखें ताकि शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे स्कूली बसों व अन्य वाहनों में बिना किसी भय और चिन्ता के स्कूलों तक आ जा सके। आयोग की सदस्य के रूप में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों से रूबरू होते हुए उन्हें भी इस संदर्भ में जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दिलावर ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम ¨सह पुनिया, आरटीओ कार्यालय के एमवीआइ सुरेंद्र मोर, प्रोटेक्शन अधिकारी विजय कुमार, ¨प्रसिपल गोपी चंद, एसआइ दुर्गा दास, सोनू शर्मा भी मौजूद रहे