Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बेटी के घर गई थी महिला, चोरों ने मौका देखकर घर से उड़ी दिए गहने (File Photo)

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 03:06 PM (IST)

    कैथल के जगदीशपुरा गांव में एक महिला के घर चोरी हो गई। महिला पंजाब में अपनी बेटी के घर गई हुई थी। चोर घर से सोने के आभूषण, चांदी की पाजेब और दस हजार रुपये नकद चुरा ले गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी से महिला को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

    Hero Image

    पंजाब में बेटी के घर गई थी महिला, घर से नकदी और आभूषण चोरी (File Photo)


    जागरण संवाददाता, कैथल। चोर एक घर से नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। गांव जगदीशपुरा निवासी मनजीत कौर की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

    शिकायत में बताया कि वह गांव में रहती है। परिवार के अन्य सदस्य गांव के बाहर रहते हैं। 23 सितंबर को वह अपने घर से अपनी बेटी के घर राजपुरा पंजाब गई हुई थी। आठ अक्टूबर काे सुबह 10 बजे उसके पास पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर का सामान बिखरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह शाम को अपने घर पर पहुंची तो देखा कि उसके घर के ताले टूटे पड़े थे। कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोर उसके मकान का ताला तोड़कर वहां से सोने की दो अंगूठी और सोने की एक चैन, चांदी की पैरों की पाजेब और 10 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए।

    महिला ने बताया कि उसने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस चोरी से उसे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सदर थाना के जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि इस पुलिस के पास महिला की शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।