Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमंग उत्सव में हरियाणवी और पंजाबी गीतों में प्रस्तुतियों से मोहा मन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 06:05 AM (IST)

    डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय कॉलेज में उमंग उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्रेयांश द्विवेदी ने मुख ...और पढ़ें

    Hero Image
    उमंग उत्सव में हरियाणवी और पंजाबी गीतों में प्रस्तुतियों से मोहा मन

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय कॉलेज में उमंग उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्रेयांश द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नमिता ढाका और राजकीय कॉलेज चीका के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र अरोड़ा ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने कहा कि वर्तमान समय में मनोरंजन के अनेक माध्यम है, लेकिन जो मनोरंजन और संस्कृति को बढ़ावा इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलता है, वह अद्भुत है। रंगमंच एवं संगीत के क्षेत्र में किसी भी कला को निखारना है तो ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना आवश्यक है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. बेदी ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रयासों के कारण हम प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम कॉलेज स्तर पर करवाते है। बच्चों के बेहतर विकास के लिए हरियाणा सरकार के इस प्रयास की हम सराहना करते हैं। कार्यक्रम में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसमें हरियाणवी, पंजाबी एवं फिल्मी संगीत पर युवाओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अमित पाहवा ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने एवं शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है। मंच संचालन से प्रो. नवीता अदलखा ने दर्शकों को बांधे रखा। यह रहे परिणाम :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृत्य प्रतियोगिता में काजल प्रथम, शालू द्वितीय और शुभम तृतीय स्थान पर रहे। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रीतिका, दूसरे स्थान पर अंकित और तीसरे स्थान पर नीतू शर्मा रही।